द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के अध्यक्ष एम. के. स्टालिन ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी से केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन नए कृषि कानूनों को निरस्त करने का प्रस्ताव पारित करने के लिए एक विशेष विधानसभा सत्र बुलाने का आग्रह किया. पलानीस्वामी को लिखे पत्र में, तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि पंजाब विधानसभा के बाद, केरल विधानसभा ने भी गुरुवार को इसी तरह का प्रस्ताव पारित किया है.
शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नववर्ष के अवसर पर जाखू मंदिर का दौरा किया.
शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नववर्ष के अवसर पर जाखू मंदिर का दौरा किया। pic.twitter.com/13HFXPfvQd— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 1, 2021
झारखंड में आज कोरोना वायरस के 128 केस मिले है और 105 मरीज डिस्चार्ज हुए है. राज्य में कोविड-19 के चलते 1,030 लोगों की मौत हुई है.
Jharkhand reported 128 new COVID-19 cases and 105 recoveries today.The total number of cases now stands at 1,15,241 including 1,12,529 recoveries, 1,030 deaths and 1,682 active cases: State Health Department pic.twitter.com/rvGg8k4HYK— ANI (@ANI) January 1, 2021
पश्चिम बंगाल: केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के काफिले की एक कार आज पछिम बर्धमान में स्थित जमुरिया सतग्राम फाटक के पास दुर्घटना का शिकार हो गई.
West Bengal: A car in the convoy of Union Minister Babul Supriyo met with a minor accident in Jamuria Satgram Fatak in Paschim Bardhaman, earlier today. pic.twitter.com/xQOfmOv1Gd— ANI (@ANI) January 1, 2021
भारत और ब्रिटेन के बीच 8 जनवरी, 2021 से उड़ान सेवा एक बार फिर से शुरू हो रही हैं.
It has been decided that flights between India & UK will resume from 8th January, 2021. Operations till 23 Jan will be restricted to 15 flights per week each for carriers of two countries to & from Delhi, Mumbai, Bengaluru & Hyderabad only: Union Civil Aviation Minister pic.twitter.com/IsBiCFhvg9— ANI (@ANI) January 1, 2021
केरल में आज कोरोना के 4,991 नए मामले सामने आए, वहीं 23 लोगों की मौत हो गई. राज्य में इस दौरान 5,153 मरीज रिकवर होने में भी कामयाब हुए हैं.
4,991 new #COVID19 cases, 5,153 recoveries & 23 deaths reported in Kerala today. Total number of active cases: now at 6,5054: Kerala CM Pinarayi Vijayan pic.twitter.com/wEKrKMjTQz— ANI (@ANI) January 1, 2021
जम्मू और कश्मीर: पाकिस्तान ने नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.
Jammu and Kashmir: Pakistan violated ceasefire along Line of Control in the Nowshera sector at 1530 hours and 1730 hours today.— ANI (@ANI) January 1, 2021
एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. पता चला है कि युवती के लिव इन पार्टनर ने हत्या की है, शुरुआती जानकारी में आपसी-झगड़े का पता चला है. विस्तृत जांच के बाद वास्तविक कारण का पता चलेगा: प्रशांत चौबे, एडिशनल एसपी इंदौर, मध्य प्रदेश
एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। पता चला है कि युवती के लिव इन पार्टनर ने हत्या की है, शुरुआती जानकारी में आपसी-झगड़े का पता चला है। विस्तृत जांच के बाद वास्तविक कारण का पता चलेगा: प्रशांत चौबे, एडिशनल एसपी इंदौर, मध्य प्रदेश pic.twitter.com/nCv0VVn9ZI— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 1, 2021
सीरम इंस्टिट्यूट की Covishield वैक्सीन को देश में इमरजेंसी उपयोग के लिए अनुमति मिली चूकी है: रिपोर्ट
पश्चिम बंगाल: कोंताई नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सौमेंदु अधारी भारतीय जनता पार्टी में हुए शामिल.
West Bengal: Soumendu Adhikari, former Chairperson of Contai Municipality, joins Bharatiya Janata Party (BJP). https://t.co/6Vk2jNwM3g pic.twitter.com/rlBQyik3Je— ANI (@ANI) January 1, 2021
दुनियाभर में कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में कोरोना का कुल आकड़ा 1 करोड़ के पार जा चूका है, वहीं दुनियाभर में अब तक 8.15 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से चपेट में आ चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 7.16 लाख नए मामले सामने आए थे, जबकि 13,032 नए संक्रमितों की मौत हो चुकी थी. इसी के साथ दुनियाभर में इस बीमारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर आठ करोड़ 37 लाख हो गई. अब तक कुल 18 लाख 24 हजार लोगों की जान जा चुकी है.
भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है. भारत में कोरोना का कुल आकड़ा 1 करोड़ के पार जा चूका है, पिछले 24 घंटों में 19 हजार नए मामले सामने आए थे. बीते दिन दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में सबसे ज्यादा मौत हुई है. इसके बाद मैक्सिको, ब्राजील, ब्रिटेन, जर्मनी, रूस, इटली, पोलांड, साउथ अफ्रीका, कोलंबिया, फ्रांस, भारत में मौत के सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के एक बड़े हिस्से में आज घना कोहरा छाया रहा और कई इलाकों में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में कोहरा छाया हुआ है. राजधानी में आज न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा. जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 10.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.