कोरोना वायरस के कश्मीर में 4 नए मामले पाए गए हैं.
4 new #COVID19 positive cases from Kashmir- 3 from Bandipora, 1 from Baramulla. Total positive cases now stand at 354 (55 in Jammu and 299 in Kashmir): Rohit Kansal, Principal Secretary (Planning), Jammu & Kashmir Government. pic.twitter.com/vJEhfqyOI1— ANI (@ANI) April 19, 2020
कोरोना वायरस के रविवार को दिल्ली में 110 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 2 लोगों को अपनी जान भी गवानी पड़ी.
With 110 new #COVID19 cases and 2 deaths reported today in Delhi, the total number of positive cases in Delhi till date rises to 2003 and the death toll increased to 45: Government of Delhi pic.twitter.com/BJJ2l7x3x5— ANI (@ANI) April 19, 2020
तेलंगाना मंत्रिमंडल ने राज्य में 7 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर फैसला लिया है. इसके साथ ही मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 5 मई को राज्य के हालात का जायजा लिया जाएगा.
Telangana Cabinet decides to extend #CoronavirusLockdown in the State till May 7. The cabinet will take stock of the situation on May 5. pic.twitter.com/Dm44gLA4TX— ANI (@ANI) April 19, 2020
तेलंगाना में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 858 पहुंच गया है. वहीं 186 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं.
#COVID19 cases reach 858 in Telangana including 186 patients who have been cured & 21 deaths: Chief Minister K Chandrasekhar Rao pic.twitter.com/uA1NW95TCk— ANI (@ANI) April 19, 2020
महाराष्ट्र में कोरोना के 552 नए मामले दर्ज किए गए हैं. 12 लोगों की जान भी गई है. इस तरह राज्य में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 223 हो गई है और संक्रमण से पीड़ित लोगों की संख्या 4200 पहुंच गई है.
552 new #COVID19 cases and 12 deaths reported in the state today. The total number of positive cases stands at 4200 now. Total 223 deaths reported till now, while 507 patients have been discharged after full recovery: Health Department, Maharashtra pic.twitter.com/1y22wlBst2— ANI (@ANI) April 19, 2020
कोरोना वायरस से ब्रिटेन में 596 लोगों की मौत हुई है. इस तरफ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,060 हो गई है.
#BREAKING UK virus death toll rises by 596 to 16,060: health ministry pic.twitter.com/VJKnQw0zbv— AFP news agency (@AFP) April 19, 2020
नागपुर में कोरोना वायरस के 9 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं.
9 positive cases reported in Nagpur city today. Their contact history can be traced to one death in Nagpur. We've identified&traced 192 contacts & family members of the one who died - 37 tested positive, 11 tested negative&results of 144 are awaited: Nagpur Municipal commissioner pic.twitter.com/t4NVihz0yM— ANI (@ANI) April 19, 2020
कोरोना वायरस को लेकर रविवार को धारावी में 20 नए मामले पाए गए हैं. इस तरह यहां पर पीड़ितों की संख्या बढ़कर 138 हो गई है.
20 new #Coronavirus positive cases reported in Dharavi of Mumbai. The total number of positive cases in the area increases to 138 (including 11 deaths): Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) pic.twitter.com/jcW5Awnq6M— ANI (@ANI) April 19, 2020
पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1324 नए मामले और 31 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. इसके साथ ही देश में कोरोना से पीड़ित लोगों की कुल संख्या 16116 हो गई है.
31 deaths and 1324 new cases reported in last 24 hours. India's total number of #Coronavirus positive cases rises to 16116 (including 13295 active cases, 2302 cured/discharged/migrated and 519 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/UjCwJkL7wS— ANI (@ANI) April 19, 2020
भारत में लॉकडाउन के बीच छह शहरों में फंसे अपने चार हजार और नागरिकों को ब्रिटेन सरकार 17 विशेष विमानों के जरिए सोमवार से 27 अप्रैल तक निकाल कर ले जाएगी. कार्यवाहक ब्रिटिश उच्चायुक्त जान थाम्पसन ने रविवार को कहा, "इस सप्ताह के दौरान लगभग चार हजार अतिरिक्त ब्रिटिश नागरिक छह भारतीय शहरों से लंदन चले जाएंगे. वे 25 मार्च को लागू हुए लॉकडाउन के कारण अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें बंद होने के कारण फंस गए हैं."
दुनियाभर में कोरोना माहामारी का कहर है. इस घातक बिमारी से सबसे ज्यादा जूझ रहे अमेरिका में संक्रमित लोगों का आंकड़ा और इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 1,891 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा सात लाख तीस हजार के पार पहुंच गया है. वहीं मरने वालों की तादात 38 हजार के आंकड़े को पार कर गई है. इस बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि वो कोरोना वायरस के संक्रमण जान-बूझकर फैलाने का जिम्मेदार पाया जाता है तो नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहे.
व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, "यदि वे जान बूझकर जिम्मेदार हैं तो, इसके परिणाम भुगतने को तैयार रहें, आपको पता है, आप जिंदगियों की बात कर रहे हैं, जैसा कि 1917 से कोई नहीं देखा है." ट्रंप ने कोविड-19 को लेकर चीन के रहस्यमय अंदाज, इस बीमारी से जुड़े तथ्यों की पारदर्शिता में कमी और शुरुआती दौर में अमेरिका के साथ असहयोग के रवैये पर निराशा जताई है.
देश में कोरोना वायरस से अब तक 14,792 लोगसंक्रमित हो चुके हैं. अभी COVID-19 के 12289 एक्टिव केस हैं. इस महामारी से अब तक 488 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2014 लोग इससे ठीक हो चुके हैं. भारत में कोरोना वायरस से सबसे अधिक केस महाराष्ट्र में हैं. देश में कोरोना वायरस से सबसे अधिक मौतें भी महाराष्ट्र में हुई हैं.