18 Oct, 23:16 (IST)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को औरंगाबाद में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की एक रैली थी. जिस रैली के दौरान एमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक गाने पर स्टेज से उतरे समय डांस किया.देखें वीडियो: 

18 Oct, 22:21 (IST)

पीएम मोदी शुक्रवार को मुंबई दौरे पर थे,  जहां पीएम मोदी के साथ उद्धव ठाकरे भी स्टेज पर दिखे. उद्धव ठाकरे अपने भाषण में कहा कि इस महीने भगवा दिवाली मनाई जाएगी. वहीं अगले महीने राम मंदिर को लेकर दिवाली मानेगी.

18 Oct, 21:06 (IST)

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने शुक्रवार को कहा कि इस बात की उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट का अयोध्या पर फैसला हिंदुओं के पक्ष में आएगा.

18 Oct, 20:43 (IST)

खराब मौसम की वजह से राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर की रेवाड़ी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई . वे शुक्रवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक रैली को संबोधित करने के दौरान दिल्ली लौट रहे थे. हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद उन्होंने स्थानीय लड़कों के साथ क्रिकेट खेला.

18 Oct, 20:16 (IST)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी शुक्रवार को मुंबई दौरे पर है. जहां वे एक रैली के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज को पुष्पांजलि अर्पित की.

18 Oct, 19:57 (IST)

भारतीय सेना और नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनी (एनएएसएससीओएम) आईटी सेक्टर में आधुनिक औद्योगिक जरूरतों को देखते हुए वरिष्ठ सैनिकों को बेंगलुरू में अगले सप्ताह प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह कदम भारतीय सेना, एनएएसएससीओएम और अमेरिका स्थित मल्टीनेशनल वित्तीय सेवा फर्म वेल्स फार्गो द्वारा उठाया जा रहा है. (इनपुट आईएनएस)

18 Oct, 19:31 (IST)

राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर की रेवाड़ी इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. वे शुक्रवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक रैली को संबोधित करने के दौरान दिल्ली लौट रहे थे. खबर है कि मौसम खराब होने के चलते उनके हेलिकॉप्टर की  इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई 

18 Oct, 19:15 (IST)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग एक जगह से दूसरे जगह पैसों को लेकर आने जाने को लेकर पूरी तरफ से सतर्क है. शुक्रवार को चुनाव आयोग की स्क्वायड टीम मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स से कहीं जा रही सांसद सुप्रिया सुले के हेलीकॉप्टर की जांच की. जिसके बाद हेलीकॉप्टर वहां से प्रस्थान किया.

18 Oct, 18:41 (IST)

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को उस याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया, जिसमें मांग की गई है कि उन 15 लाख लोगों को उनका पैसा वापस दिलाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाए, जिनका पैसा पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपेरेटिव बैंक (पीएमसी बैंक) में घोटोल के चलते फंसा हुआ है. (इनपुट आईएनएस)

18 Oct, 18:03 (IST)

जलालाबाद: पूर्वी अफगानिस्तान स्थित एक मस्जिद में शुक्रवार को नमाज के दौरान हुए धमाके में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और अन्य कई घायल हुए हैं. प्रांतीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी (इनपुट भाषा)

Load More

महाराष्ट्र और हरियाणा के तर्ज पर झारखंड में बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस, जेएमएम समेत तमाम विपक्ष के घटक दल एक ही चरण में चुनाव चाहते हैं. राजनीतिक दलों ने अपने सुझाव को रांची में आई चुनाव आयोग की टीम के सामने पेश किया. बता दें कि 21 अक्टूबर को उपचुनाव और महाराष्ट्र-हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं, जबकि इनके नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे.

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जनरल वीके सिंह और हेमा मालिनी समेत कई दिग्गज नेता आज चुनाव प्रचार करेंगे. वहीं हरियाणा के महेंद्रगढ़ में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज दोपहर 12 बजे जनसभा रैली को संबोधित करेंगी.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. बता दें कि आज किसान देशभर में क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेंगे.

पेरिस में फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की बैठक में आज पाकिस्तान पर फैसला होगा. टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़े मामलों को रोकने में नाकाम साबित हुए पाकिस्तान पर ब्लैक लिस्टेड होने का खतरा मंडरा रहा है. हालांकि, चीन, तुर्की और मलेशिया के सपोर्ट के कारण पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में बरकरार रखने की संभावना ज्यादा है.