Uttar Pradesh: यूपी में 17 आईएएस अधिकारियों के तबादले, हाथरस के डीएम भी शामिल
Photo Credits: Twitter

लखनऊ, 1 जनवरी: नए साल के शुरू होने के बमुश्किल कुछ ही घंटे पहले उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने 17 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया, जिसमें हाथरस (Hathras) के जिलाधिकारी भी शामिल हैं, जो 19 वर्षीय दलित के साथ सामूहिक दुष्कर्म और उसकी मौत होने के बाद आलोचनाओं के घेरे में आ गए थे. सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, हाथरस के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्सर (Pravin Kumar Laksar), जिन्हें रात में दुष्कर्म पीड़िता का अंतिम संस्कार कराने को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, तबादला हुए 11 जिलाधिकारियों में शुमार हैं.

दुष्कर्म और हत्या के मामले के बाद लक्सर के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के लिए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार की विफलता पर इलाहाबाद (Allahabad) हाईकोर्ट द्वारा चिंता व्यक्त करने के कारण भी लक्सर सुर्खियों में रहे.उन्हें मिजार्पुर (Mirzapur) स्थानांतरित किया गया है. इस बीच, जल निगम, लखनऊ (Lucknow) के संयुक्त प्रबंध निदेशक, रमेश रंजन (Ramesh Rajan) को हाथरस का नया जिलाधिकारी (डीएम) नियुक्त किया गया है.

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर धान खरीद केंद्रों और गौशालाओं में दौड़ लगा रहे यूपी के टॉप ब्यूरोक्रेट्स

माकंर्डेय शाही (Maakanderya Shahi) को गोंडा (Gonda) का जिला मजिस्ट्रेट बनाया गया है, श्रुति को बलरामपुर (Balrampur) में जिला मजिस्ट्रेट का प्रभार दिया गया है, जबकि नितिन बंसल (Nitin Bansal) को प्रतापगढ़ (Pratapgarh) का जिला मजिस्ट्रेट बनाया गया है. नवनीत सिंह चहल (Navin Singh Chahal) को मथुरा (Mathura) का डीएम बनाया गया है, संजीव सिंह (Sanjiv Singh) को चंदौली (Chandauli) का प्रभार दिया गया है और एस. राजलिंगम (S. Rajlingam) को कुशीनगर (Kushinagar) का डीएम नियुक्त किया गया है.

अभिषेक सिंह (Abhishek Singh) सोनभद्र (Sonbhadra) के नए डीएम हैं. फतेहपुर (Fatehpur) में अपूर्वा दुबे (Apurva Dubey) को उसी पद पर नियुक्त किया गया है, और सुनील कुमार वर्मा (Sunil Kumar Varma) को औरैया (Auraiya) का डीएम बनाया गया है. कंचन वर्मा (Kanchan Varma) को यूपी मेडिकल सप्लाई कॉर्पोरेशन का प्रबंध निदेशक, सुशील कुमार पटेल (Sushil Kumar Patel) को जल निगम, लखनऊ का संयुक्त प्रबंध निदेशक बनाया गया है.

भूपेंद्र एस. चौधरी (Bhupendra S. Chaudhary) को विशेष सचिव, सिंचाई और जल संसाधन के रूप में नियुक्त किया गया है, सर्वज्ञ राम मिश्रा (Ram Mishra) को विशेष सचिव, व्यापार कर और रूपेश कुमार (Ramesh Kumar) को विशेष सचिव, चीनी और गन्ना विकास के रूप में नियुक्त किया गया है. प्रांतीय सिविल सेवाओं (पीसीएस) के दस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है.