16 Feb, 21:14 (IST)

पुलवामा (Pulwama) में सीआरपीएफ (CRPF) के काफिले पर हमले में 40 जवानों की शहादत के बाद भारत सरकार एक्शन के मोड में है. भारत सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए शुक्रवार को पाकिस्तान (Pakistan) से व्यापार में 'सबसे तरजीही राष्ट्र (MFN)' का दर्जा वापस ले लिया था. अब वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) ने शनिवार को बताया कि पाकिस्तान से आयातित सभी तरह के सामानों पर सीमा शुल्क (Customs Duty) को बढ़ाकर तत्काल प्रभाव से 200 प्रतिशत कर दिया गया है. सीमा शुल्क में बढ़ोत्तरी से पाकिस्तान से भारत को किया जाने वाले निर्यात पर काफी बुरा असर पड़ेगा. वर्ष 2017-18 में पाकिस्तान से भारत को 3,482.3 करोड़ रुपये यानी 48.85 करोड़ डॉलर का निर्यात किया गया था.

16 Feb, 21:11 (IST)

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले (Pulwama Attack) में पाकिस्तान (Pakistan) का हाथ होने से जुड़े दस्तावेज आतंकवादी गतिविधियों के लिए वित्तपोषण पर नजर रखने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था एफएटीएफ (FATF) को मुहैया कराए जाएंगे ताकि आतंकवाद से पड़ोसी देश के रिश्तों का पर्दाफाश कर उसे काली सूची में डालने की मांग की जाए। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा एजेंसियां पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की ओर से अंजाम दिए गए हमले और पड़ोसी देश द्वारा इस आतंकी संगठन को दी गई मदद को लेकर अब तक इकट्ठा किए गए साक्ष्य से दस्तावेज तैयार कर रही हैं.

16 Feb, 19:21 (IST)

पुलवामा में सीआरपीएफ पर हमले 40 से ज्यादा जवानों की शहादत के बाद पूरे देश में आक्रोश है. इस हमले को लेकर शुक्रवार को सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति में फैसला लिया गया है कि पाकिस्तान से 'मोस्ट फेवर्ड नेशन' (MFN) का दर्ज छीन लिया जाएगा. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को अलग-थलग करने की भी रणनीति कूटनीति अपनाई जाएगी. भारत के इस फैसले के बाद व्‍यापारिक लिहाज से पाकिस्‍तान की अर्थव्‍यवस्‍था को नुकसान पहुंचना तय है. पाकिस्‍तान भारत के इस रणनीतिक कदम के बाद बौखलाया हुआ नजर आ रहा है. एमएफएन का दर्जा मिल जाने पर दर्जाप्राप्त देश को इस बात का आश्वासन रहता है कि उसे कारोबार में नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा.

16 Feb, 19:20 (IST)

जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी (Rajouri) जिले के नौशेरा सेक्टर (Naushera sector) में शनिवार को लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास हुए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस ब्लास्ट (IED Blast) में मेजर रैंक के एक आर्मी अफसर शहीद हो गए हैं. वहीं, एक जवान घायल बताए जा रहा है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, एलओसी के पास यह धमाका उस समय हुआ, जब मेजर आतंकियों की ओर से प्लांट किए गए आईईडी बम को डिफ्यूज करने की कोशिश कर रहे थे. राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में एलओसी से करीब 1.5 किलोमीटर अंदर यह धमाका हुआ.

16 Feb, 19:19 (IST)

मुंबई: पुलवामा आतंकी (Pulwama Attack) हमले में शहीद परिवार के मदद के लिए पूरा देश आगे आ रहा है. इस बीच सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी पुलवामा में शहीद हुए परिवार के मदद के लिए आगे आये है. उन्होंने शहीद परिवार के आर्थिक मदद के लिए पांच- पांच लाख रूपया देने को लेकर फैसला किया है. बता दें कि जम्मू- कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार के आतंकी हमले में सीआरपीएफ (CRPF) के 40 जवान शहीद हो गए थे और कुछ घायल भी हुए है.

16 Feb, 19:18 (IST)

मुंबई: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मारे गए शहीदों को लेकर पूरा देश आक्रोशित है. हर कोई चाहता है कि भारत सरकार पाकिस्तान (Pakistan) से शहीदों के शहादत को लेकर तुरतं बदला ले. इसके लिए पूरा देश मोदी सरकार पर लगातार दबाव बना रहा है. लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देशवासियों से इस हमले को लेकर धैर्य रखने और सुरक्षा बलों पर भरोसा कायम रखने की अपील की है. पीएम मोदी ने कहा है कि सुरक्षा बलों को हमले के साजिशकर्ताओं को सजा देने की पूरी आजादी दे दी गई है और गुनहगारों को सजा जरूर दी जाएगी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के पांधरकावड़ा में कई परियोजनाओं की शुरूआत करने पहुंचे थे. जहां पर पीएम मोदी ने एक जनसभा में संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का पर्याय बन गया है. उन्होंने कहा, ‘‘एक देश जो विभाजन के बाद अस्तित्व में आया और आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देता है और जो दीवालिया होने के कगार पर है, आज आतंकवाद का पर्याय हो चुका है.

16 Feb, 15:29 (IST)

हैलसेरी पीओसीएसओ अदालत ने कन्नूर में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने और उसे कैद करने के लिए कैथोलिक पादरी रॉबिन वडक्कमचेरी को 20 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई. उसे बलात्कार सहित 3 आरोपों में 60 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है. वह सभी 3 वाक्यों की एक साथ सेवा कर सकता है.

16 Feb, 14:28 (IST)

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सीआरपीएफ के कांस्टेबल सी. शिवचंद्रन के नश्वर अवशेषों पर माल्यार्पण किया, जिन्होंने अपना जीवन पुलवामा आतंकी हमले में खो दिया.

16 Feb, 12:51 (IST)

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एडप्पादी के पलानीस्वामी ने राज्य के दो सीआरपीएफ कर्मियों में से प्रत्येक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है, जिन्होंने अपना जीवन खो दिया है.

16 Feb, 11:50 (IST)

महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यवतमाल में विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरुआत की.

Load More

राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार की सुबह सर्द व धुंधभरी रही. शहर की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' रही जिसका असर यातायात पर भी पड़ा. कोहरे के चलते कई ट्रेन देरी से चल रही हैं. वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट पर सभी उड़ानों को रोक दिया गया था.

दिल्ली आने वाली कई फ्लाइट्स पर भी असर पड़ा. कई विमानों के लैंडिंग में देरी हुई. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक के आंकड़ों के अनुसार, प्रमुख प्रदूषक पी एम 2.5 की संख्या 206 और पी एम 10, लोधी रोड क्षेत्र में खराब श्रेणी में हैं.

सत्येंद्र जैन, दिल्ली के करोल बाग होटल में आग लगने की घटना में 17 लोग मारे गए: हैरानी की बात है कि होटल के मालिक को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है, ऐसा लग रहा है कि वह किसी राजनीतिक दल से संबंध रखता है. वह शायद बीजेपी से ताल्लुक रखते हैं इसलिए अब तक गिरफ्तार नहीं हुए.

आपकों बता दें कि, देश की राजधानी दिल्ली के करोलबाग में उस वक्त हडक़ंप मच गया था. जब होटल अर्पित पैलेस में भीषण आग लग गई थी. इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई थी. आग को काबू करने के लिए फायरब्रिगेड की 27 गाड़ियां मौजूद थी.