Anti-CAA protest rocks Patna; several cops hurt, cars and police outpost gutted— Press Trust of India (@PTI_News) December 15, 2019
Aligarh Muslim University (AMU) Registrar, Abdul Hamid: In view of the current situation, we have declared winter vacations today onwards. University will reopen on January 5 and examinations will be held after that. https://t.co/vXVbnvGO7I— ANI UP (@ANINewsUP) December 15, 2019
Father George PA,spokesperson of Holy Family Hospital to ANI: We received about 26 university(Jamia Millia Islamia) students who suffered minor injuries.Most of them have been discharged now.2 police personnel have also been admitted with head injuries,maybe due to stone pelting.— ANI (@ANI) December 15, 2019
Delhi Metro Rail Corporation: Entry & exit gates of Delhi Gate and Pragati Maidan are closed. Trains will not be halting at these stations. https://t.co/RkLyiBLGMl— ANI (@ANI) December 15, 2019
Delhi: Protesters, including Jawaharlal Nehru University students, hold demonstration at Delhi Police Headquarters, ITO, over Jamia Millia Islamia university incident. pic.twitter.com/0SfXYvt2Zm— ANI (@ANI) December 15, 2019
Correction Deputy Chief Minister of Delhi, Manish Sisodia: All schools to stay closed in Okhla, Jamia and New Friends Colony and Madanpur Khadar area of Delhi. (file pic) pic.twitter.com/dL5c56AnNg— ANI (@ANI) December 15, 2019
Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray in Nagpur on #CitizenshipAmendmentAct (CAA): Let us first see what the court decides on CAA, we will clear our stance on it then. pic.twitter.com/0lNzX88c9f— ANI (@ANI) December 15, 2019
West Bengal Governor Jagdeep Dhankar in Kolkata: I appeal to the people of the state, to do everything they can do to lend a helping hand to people in distress, and to maintain peace. #CitizenshipAmendmentAct pic.twitter.com/sN3W5v0SNI— ANI (@ANI) December 15, 2019
Delhi: Delhi Transport Corporation (DTC) buses set ablaze by protesters near Bharat Nagar over #CitizenshipAmendmentAct. One fire tender was rushed to the spot. Two firemen also injured. More details awaited. pic.twitter.com/j6vH9tG8O4— ANI (@ANI) December 15, 2019
राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्षकार सुप्रीम कोर्ट से पुनर्विचार याचिका खारिज होने के बाद अब क्यूरेटिव पिटीशन दायर करने पर विचार कर रहे हैं. क्यूरेटिव पिटीशन, न्यायालय में शिकायतों के निवारण के लिए उपलब्ध अंतिम न्यायिक सहारा है, जिस पर फैसला आम तौर पर जजों के चैंबर में किया जाता है.मामले में एक स्वतंत्र वादी, जमीयत उलमा-ए-हिंद (जेयूएच), जल्द ही इस पर फैसला लेने के लिए एक बैठक बुलाएगा. अखिल भारतीय बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी (एआईबीएमएसी) भी एक क्यूरेटिव पिटीशन की संभावना पर चर्चा कर रही है.(IANS इनपुट)
देश के कई हिस्सों में पिछले दो-तीन दिनों से बदले मौसम के कारण तापमान में गिरावट दर्ज हुई है, जिसके आज और कल और भी ज्यादा शर्द मौसम का अनुमान लगाया जा रहा है. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में आज 2-3 डिग्री तक की कमी आ सकती है. पिछले दो-तीन दिनों से पहाड़ों में जहां लगातार बर्फबारी जारी है वहीं मैदानी राज्यों में बारिश और ओले गिरे हैं. इस वजह से मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश,राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों में भी शीतलहर का असर नजर आ रहा है.
राजनीति की बात करें तो शिवसेना सांसद संजय राउत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं को दिल्ली जाकर राहुल गांधी को सावरकर की किताबें गिफ्ट करनी चाहिए, ताकि वो सावरकर को समझ सकें और उनकी गलतफहमी दूर हो सके. महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं को राहुल गांधी को यह भी बताना चाहिए कि वीर सावरकर ने अंग्रेजों के खिलाफ किस तरह संघर्ष किया था और लड़ाई लड़ी थी.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
आपको बता दें कि वैसे तो देश के कई हिस्सों में नागरिकता संशोधन कानून पर बवाल मचा है. असम, त्रिपुरा, नगालैंड समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन हिंसक हुआ है. असम में प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर तोड़फोड़ की तो पश्चिम बंगाल में बसों में आग लगाने की घटना सामने आई है. वहीं अब विदेश में भी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है. लंदन में भारतीय दूतावास के बाहर असम के लोगों ने नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करते हुए नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह धर्म को बांटने वाला और धार्मिक भेदभाव पर आधारित है.