फोटोग्राफर द्वारा शादी का झांसा देकर एक हरियाणवी मॉडल के साथ कई बार दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि हरियाणा की एक मॉडल को शादी का झांसा देकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक फोटोग्राफर ने उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया.
गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार रात पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की तबियत का हाल जानने के लिए एम्स पहुंचे. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके साथ थे.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी की प्रथम पुण्यतिथि पर नगर निगम शहर का ऐतिहासिक हजरतगंज चौराहा अटल विहारी वाजपेयी के नाम कर दिया है.
PM Narendra Modi: On 17th and 18th August, I will be in Bhutan for a bilateral visit that reflects the high importance attached to strong relations with our trusted friend and neighbour. I would be taking part in a wide range of programmes during this visit. (File pic) pic.twitter.com/L6n6usyLO9— ANI (@ANI) August 16, 2019
पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली का हालचाल जानने गृहमंत्री अमित शाह एम्स पहुंचे हैं. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली काफी समय से बीमार हैं और 9 अगस्त से उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था.
India 🇮🇳 UAE 🇦🇪 Friendship: Iconic Burj Khalifa draped in tri colour to mark India’s 73rd Independence Day pic.twitter.com/v8KvDYGMz7— All India Radio News (@airnewsalerts) August 16, 2019
Syed Akbaruddin,India’s Ambassador to UN: We're committed to gradually removing all restrictions. Since the change is internal to India,have not made any difference to our external orientation.India remains committed to ensure that the situation there (J&K) remains calm&peaceful. pic.twitter.com/bai610TCXJ— ANI (@ANI) August 16, 2019
Syed Akbaruddin, India's Ambassador and Permanent Representative to the UN Security Council: Our national position was and remains that matter related to #Article370 of the Indian Constitution is entirely an internal matter of India. pic.twitter.com/wnUtaVSKmk— ANI (@ANI) August 16, 2019
कश्मीर मसले को लेकर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का दोस्त चीन चिंतित नजर आ रहा है.
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने के बाद इस मुद्दे को लेकर पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र को पत्र लिखा था. जिस पत्र के बाद इस मुद्दे को लेकर एक बंद कमरे में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक हो रही है और यह बैठक अब शुरू हो चुकी है.
#Breaking | UNSC meet on Kashmir called by China begins.
FIRST VISUALS of UNSC meet accessed.TIMES NOW’s Nikunj Garg & Srinjoy Chowdhury with details. pic.twitter.com/4cmOKTslzq— TIMES NOW (@TimesNow) August 16, 2019
भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की की आज पहली पुण्यतिथि है. भारत रत्न वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद पिछले साल 16 अगस्त को निधन हो गया था. 93 साल की उम्र में अटल जी ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली. पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के निधन के बाद केंद्र सरकार ने वाजपेयी के निधन पर सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की थी. इसके अलावा कई जन कल्याणकारी योजनाओं का नाम भी उनके नाम पर रखा गया.
अटलजी हमेशा से ही एक साफ और श्रेष्ठ छवि वाले नेता के रूप में जाने जाते रहें हैं. अटल जी किस श्रेष्ठ व्यक्तित्व के धनी थे इसे उनकी लोकप्रियता से समझा जा सकता है. अपनी पार्टी ही नहीं वे विपक्षियों के दिलों में भी राज करते थे. दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के प्रधानमंत्री रह चुके अटल बिहारी वाजपेयी के चाहने वाले भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हैं. 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर के शिंदे की छावनी में में जन्मे अटल सभी के दोस्त थे.
राजनैतिक या सामाजिक जिस भी दृष्टी से देखें अटल जी सभी में सर्वोच्च स्थान पर आते हैं. अटल बिहारी वाजपेयी अपनी राजनीतिक समझ के साथ-साथ अपने भाषण देने की शैली और कविता के कारण भी जाने जाते हैं. उन्हें बीजेपी के आधार स्तंभ के रूप में जाना जाता है. आज उनकी पहचान एक कुशल राजनीतिज्ञ, प्रशासक, भाषाविद, कवि, पत्रकार व लेखक के रूप में है.