नीट पीजी (NEET PG 2021) परीक्षा 18 अप्रैल 2021 को देशभर के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की जाएगी.
NEET PG 2021 will be conducted on April 18, 2021, on a computer-based platform at various centres across the country: National Board of Examination pic.twitter.com/x4WAjlrbfA— ANI (@ANI) January 14, 2021
पंजाब: कोविड वैक्सीन की पहली खेप लुधियाना में पहुंच गई है. 16 जनवरी को वैक्सीन लगाने की तैयारियां शुरू हो गई है. उपायुक्त वरिंदर शर्मा ने बताया, "36 हज़ार वैक्सीन हमें मिली हैं। हमारे हेल्थ केयर वर्कर्स,डॉक्टरों का पंजीकरण हो गया है। 156 केंद्रों में वैक्सीन लगाई जाएगी."
पंजाब: कोविड वैक्सीन की पहली खेप लुधियाना में पहुंच गई है। 16 जनवरी को वैक्सीन लगाने की तैयारियां शुरू हो गई है।
उपायुक्त वरिंदर शर्मा ने बताया, "36 हज़ार वैक्सीन हमें मिली हैं। हमारे हेल्थ केयर वर्कर्स,डॉक्टरों का पंजीकरण हो गया है। 156 केंद्रों में वैक्सीन लगाई जाएगी।" pic.twitter.com/qSjS12eiBV— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2021
सड़क हादसे में घायल होने के बाद गोवा के एक अस्पताल में भर्ती केन्द्रीय मंत्री श्रीपद नाइक के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है और उन्हें हल्की ‘फिजियोथेरेपी" दी गई है. गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) द्वारा आज शाम जारी किए गए चिकित्सा बुलेटिन में जीएमसीएच के डीन डॉक्टर शिवानंद बांदेकर ने कहा, "नाइक कल की तुलना में काफी बेहतर हैं और उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है." उनके सभी अहम मानक स्थिर हैं. उनका रक्तचाप सामान्य है.
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार से बातचीत के लिए हम तैयार हैं. सरकार कृषि क़ानूनों को वापस ले, इसी संबंध में शुक्रवार को मुलाकात होगी.
West Bengal: Fire breaks out at Sulonguri Newtown area of Kolkata; 3 fire tenders present at the spot
More details awaited pic.twitter.com/OC8Y9X0Www— ANI (@ANI) January 14, 2021
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 340 नए #COVID19 मामले, 390 रिकवरी और 4 मौतें दर्ज़ की गई हैं।
कुल मामले: 6,31,589
कुल रिकवरी: 6,17,930
मृत्यु: 10,722
सक्रिय मामले: 2,937 pic.twitter.com/7JQpZlQhCb— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2021
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 340 नए #COVID19 मामले, 390 रिकवरी और 4 मौतें दर्ज़ की गई हैं।
कुल मामले: 6,31,589
कुल रिकवरी: 6,17,930
मृत्यु: 10,722
सक्रिय मामले: 2,937 pic.twitter.com/7JQpZlQhCb— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2021
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 3,579 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 3,309 लोग ठीक हुए हैं. जबकि अबतक 50,291 लोगों की मौत कोविड-19 के वजह से हुई है.
Maharashtra reports 3,579 new #COVID19 cases, 3,309 recoveries and 70 deaths today.Total cases: 19,81,623
Total recoveries: 18,77,588
Death toll: 50,291
Active cases: 52,558 pic.twitter.com/G0oXm42jFU— ANI (@ANI) January 14, 2021
आतंकवादी बंगाल में मिलते है। मुर्शीदाबाद, वीरभूम से आतंकवादी पकडे जाते हैं। जितने भी बम विस्फोट यहां हुए हैं उनके तार बांग्लादेश से जुड़े है। आतंकी संगठनों के एजेंट यहां पर मिलते है। बंगाल खतरे में है यह पश्चिम बांग्लादेश बनने जा रहा है: दिलीप घोष
आतंकवादी बंगाल में मिलते है। मुर्शीदाबाद, वीरभूम से आतंकवादी पकडे जाते हैं। जितने भी बम विस्फोट यहां हुए हैं उनके तार बांग्लादेश से जुड़े है। आतंकी संगठनों के एजेंट यहां पर मिलते है। बंगाल खतरे में है यह पश्चिम बांग्लादेश बनने जा रहा है: दिलीप घोष, पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष pic.twitter.com/TIr0nI5rHM— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2021
आईबीपीएस PO प्रीलिम्स 2020 के नतीजे घोषित हो गए हैं. सभी छात्र रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर चेक कर सकते हैं.
कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन का आज 50वां दिन है. सरकार के साथ कई दौर की बातचीत और सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद भी किसान कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर डटे हुए हैं. बीते दिन किसानों ने कृषि कानूनों की प्रतियां जला कर लोहड़ी मनाई. वहीं नेताओं ने आंदोलन को तेज करने को लेकर रणनीति बनाई. इन सब के बीच 26 जनवरी को दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर परेड को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. अगली दौर की बातचीत 15 जनवरी को होगी.
वहीं 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे. इस बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में वैक्सीन की खेप पहुंचना जारी है. सीरम इंस्टीट्यूट के बाद भारत बायोटेक का टीका भी दिल्ली समेत कई शहरों में पहुंच गया है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में वैक्सीन की पूजा की गई. आज करीब तीन हजार केंद्रो के लिए देशभर के कोल्ड चेन में एक करोड़ 65 लाख वैक्सीन पहुंचेंगी.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
दिल्ली सरकार की टीकाकरण कार्यक्रम के रोल आउट प्लान पर अहम समीक्षा बैठक. सीएम अरविंद केजरीवाल आज सुबह 11 बजे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे. आज करीब तीन हजार केंद्रो के लिए देशभर के कोल्ड चेन में एक करोड़ 65 लाख वैक्सीन पहुंचेंगी.
बात करें मौसम विभाग कि तो देश में ठंड का कहर जारी है. देश में आज कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिला है. तमिलनाडु और केरल के दक्षिणी भागों और लक्षद्वीप में मध्यम से भारी बारिश जारी रहने का अनुमान है. दिल्ली-एनसीआर में आज काफी घना कोहरा देखने को मिल रहा है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों और उत्तराखंड में अगले तीन दिन के दौरान कड़ाके की सर्दी पड़ेगी.