Gujarat Rain Updates: गुजरात में मूसलाधार बारिश आफत लेकर आई है. यहां भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं, जबकि पॉश इलाकों में भी बारिश का पानी भर गया है. गुजरात में भारी बारिश से मची तबाही के बीच अब तक 83 लोगों की जान चली गई है. गुजरात में पिछले 24 घंटे में बारिश और बाढ़ से जुड़ीं घटनाओं में 14 लोगों की जान गई है. Gujarat Rains: मूसलाधार बारिश से गुजरात का बुरा हाल, राजकोट सिविल अस्पताल में भरा पानी.
दक्षिण गुजरात और कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में बारिश संबंधी घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो गई, और 31,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘‘ गुजरात में पिछले 24 घंटे में बारिश संबंधी घटनाओं में 14 लोगों की मौत हुई है. इनमें से नौ लोगों की मौत डूबने के कारण हुई.’’
नवसारी में जलप्रलय
#WATCH | Gujarat: Heavy rainfall results in severe water logging and flood-like situation in Navsari's Jalalpore pic.twitter.com/t3GuQdTKP1
— ANI (@ANI) July 13, 2022
राजकोट के न्यारी डैम में ओवरफ्लो
#WATCH | Gujarat: Nyari dam in Rajkot district overflows as heavy downpour lashes the state pic.twitter.com/7mv23LPB1x
— ANI (@ANI) July 13, 2022
राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी ने संवाददाताओं को बताया कि बारिश से हुए नुकसान के कारण कच्छ, नवसारी और डांग जिलों में तीन राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हैं. उन्होंने बताया कि बारिश की वजह से 51 राज्य राजमार्ग और 400 से अधिक पंचायत मार्ग भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.
मंत्री के अनुसार, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रशासनिक अधिकारियों को जल्द से जल्द प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया है, ताकि लोगों को बारिश के कारण हुए नुकसान से निपटने के वास्ते नकद तथा अन्य राहत सामग्री के लिए अधिक इंतजार ना करना पड़े.