अयोध्या के डीएम अनुज कुमार झा ने बताया कि अयोध्या भूमि विवाद में फैसले के मद्देनजर 10 दिसंबर तक जिले में धारा 144 लागू की गई है. उन्होंने कहा कि धारा 144 आगामी त्योहारों को ध्यान में रखकर भी लागू की गई है.
अयोध्या में धारा 144 लागू, 10 दिसंबर तक रहेगी जारी: 13 अक्टूबर 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी महाराष्ट्र में रैलियों को संबोधित करेंगे और इस दौरान एक-दूसरे पर निशाना साधते नजर आएंगे. मुंबई में चरनी रोड पर ड्रीमलैंड सिनेमा के पास एक रिहायशी बिल्डिंग में आग लग गई है. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राजनेताओं और पार्टियों ने कमर कस ली हैं. कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी महाराष्ट्र में रैलियों को संबोधित करेंगे और इस दौरान एक-दूसरे पर निशाना साधते नजर आएंगे. वहीं, बीजेपी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा-पत्र जारी करेगी. पीएम नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र में दो रैलियों को संबोधित करेंगे.
वहीं राहुल गांधी आज महाराष्ट्र में तीन रैलियों को संबोधित कर पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. आर्थिक मंदी पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन वाले बयान पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने रविशंकर के बयान पर शनिवार को ट्वीट कर पलटवार किया. श्रीनेत ने कहा कि कारखाने बंद हो रहे हैं और लोगों की नौकरियां जा रही हैं, लेकिन आप फिल्म कलेक्शन का हवाला दे रहे हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में कोर्ट से बाहर किसी भी तरह का समझौता करने से इनकार किया है. शनिवार को लखनऊ में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की कार्यकारी समिति की बैठक हुई थी.
बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. इस दौरान वे कई कार्यकर्मों में हिस्सा लेने के साथ ही पीएम मोदी की मां हीरा बा से मुलाकात करने वाले हैं. प्रधानमंत्री की मां हीरा बा गांधीनगर के रायसन स्थित घर में प्रधानमंत्री के सबसे छोटे भाई के साथ रहती हैं.
मुंबई में चरनी रोड पर ड्रीमलैंड सिनेमा के पास एक रिहायशी बिल्डिंग में आग लग गई है. मिली जानकारी के अनुसार यह आग आदित्य आर्केड टोपीवाला लेन पर स्थित एक इमारत में लगी है. घटना स्थल पर दमकल विभाग के कर्मचारी पहुंच गए हैं. लगभग घंटे भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आग में फंसे लगभग 7 लोगों को बचा लिया गया है.