13 Jan, 23:43 (IST)

बर्ड फ्लू के खतरे के बीच केंद्र का राज्यों को निर्देश दिए गए हैं. निर्देश में कहा कहा गया कि दूसरे प्रदेशों से पॉल्ट्री सप्लाई पर रोक ना लगाएं.

13 Jan, 23:07 (IST)

आंध्र प्रदेश में मंदिरों पर हमले के 44 केसों में पुलिस ने अब तक 80 अपराधियों को पकड़ा.

13 Jan, 22:34 (IST)

केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक की हालत में सुधार हुआ है गोवा गए एम्स के डॉक्टरों ने कहा दिल्ली शिफ्ट करने की जरूरत नहीं.

13 Jan, 22:06 (IST)

संघ प्रमुख मोहन भागवत दो दिवसीय दौरे पर तमिलनाडु पहुंचे हैं. वे कल पोंगल उत्सव में शामिल होंगे.

13 Jan, 22:05 (IST)

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बीएसएफ की 72वीं बटालियन के जवानों ने लोहड़ी मनाई.

13 Jan, 22:03 (IST)

NSA अजीत डोभाल अफगानिस्तान दौरे पर, राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ ही उपराष्ट्रपति से की मुलाकात

13 Jan, 21:09 (IST)

सरकार की तरफ से प्रदर्शनकारी किसान यूनियनों से कहा है कि वे नए कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त पैनल की कार्यवाही में हिस्सा लें.

13 Jan, 21:03 (IST)

अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग का सदन के 215 से अधिक डेमोक्रेट और पांच रिपब्लिकन सांसदों ने समर्थन किया है. महाभियोग चलाने के लिए 218 मतों की जरूरत थी. सदन के नेता होयर ने कहा कि वह महाभियोग के लेख अमेरिकी सीनेट को तत्काल भेजेंगे.

13 Jan, 20:54 (IST)

कोरोना के महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 3556 नए केस पाए गए. वहीं 70 मरीजों की मौत हुई हैं.

13 Jan, 20:28 (IST)

कोरोना के गुजरात में आज 583 नए केस पाए गए. वहीं इस महामारी से 4 मरीजों की मौत हुई हैं.

Load More

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है, आज इस विरोध प्रदर्शन का 49नं वां दिन है. आज आंदोलन और कृषि कानूनों से जुड़े सभी मामलों की सुप्रीम कोर्ट में तकरीबन डेढ़ घंटे तक सुनवाई हुई.  सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों के अमल पर रोक लगा दी है. साथ ही एक कमेटी का गठन कर दिया है. किसान नेता और केंद्र सरकार के बीच कई बार बैठक हो चुकी हैं लेकिन आपसी सहमती नहीं हो पाई. किसान आंदोलक तीनों कानूनी वापसी की मांग पर डटे रहे. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी किसानों ने अपना आंदोलन जारी रखा.

कोरोना महामारी की वजह से लोगों का बेहाल हैं. वहीं पेट्रोल, डिझेल के बढ़ते भाव भी आम लोगों के लिए सिरदर्द बन चूका हैं. हालांकि पिछले कुछ महीने से दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं देखने मिली थी. लेकिन आज से फिर मुंबईवासियों के लिए पेट्रोल और डिझेल की कीमत बढ़कर 91 रुपए के पार हो गए हैं. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 91.07 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है और डीजल का कीमंत 81.34 रुपये प्रति लीटर हो चुका है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

वहीं देश पर मौसम ने सर्द रुख अपना लिया है, उत्तर भारत सहित अन्य राज्यों में शीतलहर का प्रकोप देखा जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों में भारी बर्फबारी से मैदानी इलाकों में दो से तीन डिग्री तक तापमान गिर सकता है. इसके अलावा आज राजधानी दिल्ली में आज सुबह कोहरा छाए रहने की वजह से विज़िबिलिटी कम हुई. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा. तमिलनाडु में भारी बारिश होने के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ी हैं. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, कर्नाटक और केरल में भी कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. वहीं पंजाब, हरियाणा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में कोहरा छाया हुआ है.