विजयवाड़ा, 23 फरवरी : अनियमितता मामले में श्री दुर्गा मल्लेश्वरा स्वामी वरला देवस्थानम (Vijayawada Durga Temple) के 13 कर्मचारियों को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया. निलंबन आदेश भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) की एक रिपोर्ट का परिणाम है, जिसमें मंदिर की भूमि, दुकान के पट्टे, अन्नदानम (खाद्य सेवा), मंदिर के दर्शन के लिए टिकटों की बिक्री और देवी की साड़ी की बिक्री जैसी भारी अनियमितताएं शामिल हैं.
दुर्गा मंदिर के कार्यकारी अधिकारी एम. सुरेश ने आईएएनएस को बताया, "हमने 13 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. उन्होंने गलतियां की हैं. हमारे आयुक्त ने कार्रवाई का निर्देश दिया है." यह भी पढ़ें : Coal Scam Case: सीबीआई ने तृणमूल सांसद अभिषेक की पत्नी से 2 घंटे से भी ज्यादा समय तक पूछताछ की
कमिश्नर अर्जुन राव के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए सुरेश ने इन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया. निलंबित कर्मचारियों में पांच सुपरिटेन्डेंट लेवल के कर्मचारी भी शामिल हैं. उल्लेखित विभागों के सुपरिटेन्डेंट निलंबित किए गए लोगों में से हैं.