क्लिक कर के पढ़ें- महाराष्ट्र: शिवसेना को समर्थन पर शरद पवार ने कहा- हमें कोई जल्दबाजी नहीं, कांग्रेस के साथ चर्चा के बाद फैसला लेंगे.
महाराष्ट्र- शिवसेना को समर्थन पर शरद पवार ने दिया ये बयान: 12 नवंबर 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर पेंच फंसता ही जा रहा है. शिवसेना द्वारा सरकार बनाने में असफल होने के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने तीसरी सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को सरकार बनाने के लिए न्योता दिया.
मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर पेंच फंसता ही जा रहा है. शिवसेना द्वारा सरकार बनाने में असफल होने के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने तीसरी सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को सरकार बनाने के लिए न्योता दिया. सरकार द्वारा न्योता मिलने के बाद एनसीपी के नेताओं ने सोमवार शाम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से राजभवन जाकर मुलाकात भी किया. मुलाकात के बाद एनसीपी के नेताओं ने राज्यपाल से कहा कि उन्हें सरकार बनाने के लिए दावा पेश करने के लिए उनकी सहयोगी पार्टी से बात करने के लिए थोडा समय चाहिए. जो राज्यपाल की तरफ से उन्हें मंगलवार रात 8:30 तक का समय दिया गया है. इस अवधि के बीच उन्हें राज भवन पहुंचकर सरकार बनाने को लेकर दावा पेश करना पड़ेगा.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं इस उठापटक के बीच आज एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं के बीच मुंबई में बैठक होने वाली है. जिस बैठक में फैसला लिया जाने वाला है कि सरकार बनाने के लिए शिवसेना को समर्थन दिया जाए या नहीं. वहीं कांग्रेस के बारे में यह भी खबर है कि शिवसेना को समर्थन देने के लिए दिल्ली के कुछ नेता मंगलवार को मुंबई पहुंचने वाले हैं. जिनकी मुलाकात शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से होने वाली है.