महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट के बीच राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है. मंगलवार शाम को ही राज्यपाल और केंद्रीय कैबिनेट ने इसकी सिफारिश की थी.
President's Rule imposed in the state of #Maharashtra, after the approval of President Ram Nath Kovind. pic.twitter.com/tR3qW4xYbR— ANI (@ANI) November 12, 2019
भीमा कोरेगांव केस में पुणे की सेशन कोर्ट ने मंगलावर को मामले में सुनवाई करते हुए गौतम नवलखा की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दी है.
Bhima Koregaon case: Pune Sessions Court rejects anticipatory bail application of accused Gautam Navlakha pic.twitter.com/JgjoaDGnFZ— ANI (@ANI) November 12, 2019
पीएम मोदी 11वें ब्रिक्स समिट में शामिल होने के लिए ब्राजील के लिए आज रवाना हुए
Delhi: Prime Minister Narendra Modi leaves for Brazil to attend the 11th BRICS summit. pic.twitter.com/uVm5Rjo4PS— ANI (@ANI) November 12, 2019
पीएम मोदी आज ब्रिक्स सम्मेलन के लिए ब्राजील रवाना होने वाले हैं. एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार ब्राजील जाने से पहले उन्होंने कैबिनेट की बैठक बुलाई है.
Prime Minister Narendra Modi calls a cabinet meeting just before his departure this afternoon for BRICS summit in Brazil. pic.twitter.com/9SnRzEioVD— ANI (@ANI) November 12, 2019
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी ) के अध्यक्ष शरद पवार से बात की है. जिसके बाद कांग्रेस वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, वेणुगोपाल और मल्लिकार्जुन खड़गे मुंबई में शरद पवार से इस मामले में वार्ता करेंगे. (इनपुट आईएएनएस)
एनसीपी प्शरमुख शरद पवार दूसरे अन्य नेताओं के साथ ही लीलावती अस्पताल में भर्ती शिवसेना नेता शिवसेना नेता संजय राउत से मिलने के लिए बीजेपी नेता आशीष शेलार पहुंचे थे.
Mumbai: BJP leader Ashish Shelar met Shiv Sena leader Sanjay Raut at Lilawati hospital today. Raut was admitted to hospital yesterday after he complained of chest pain. pic.twitter.com/H8wJSJLc6l— ANI (@ANI) November 12, 2019
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे संजय राउत से मिलने लीलावती अस्पताल पहुंचे हुए हैं. सोमवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद संजय राउत लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए थे.
Mumbai: Shiv Sena chief Uddhav Thackeray arrives to meet party leader Sanjay Raut at Lilawati hospital today. Raut was admitted to hospital yesterday after he complained of chest pain. pic.twitter.com/DtAJZskDsc— ANI (@ANI) November 12, 2019
मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर पेंच फंसता ही जा रहा है. शिवसेना द्वारा सरकार बनाने में असफल होने के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने तीसरी सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को सरकार बनाने के लिए न्योता दिया. सरकार द्वारा न्योता मिलने के बाद एनसीपी के नेताओं ने सोमवार शाम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से राजभवन जाकर मुलाकात भी किया. मुलाकात के बाद एनसीपी के नेताओं ने राज्यपाल से कहा कि उन्हें सरकार बनाने के लिए दावा पेश करने के लिए उनकी सहयोगी पार्टी से बात करने के लिए थोडा समय चाहिए. जो राज्यपाल की तरफ से उन्हें मंगलवार रात 8:30 तक का समय दिया गया है. इस अवधि के बीच उन्हें राज भवन पहुंचकर सरकार बनाने को लेकर दावा पेश करना पड़ेगा.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं इस उठापटक के बीच आज एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं के बीच मुंबई में बैठक होने वाली है. जिस बैठक में फैसला लिया जाने वाला है कि सरकार बनाने के लिए शिवसेना को समर्थन दिया जाए या नहीं. वहीं कांग्रेस के बारे में यह भी खबर है कि शिवसेना को समर्थन देने के लिए दिल्ली के कुछ नेता मंगलवार को मुंबई पहुंचने वाले हैं. जिनकी मुलाकात शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से होने वाली है.