12 Jul, 22:52 (IST)

उत्तर प्रदेश के बरेली बिथरी चौनपुर से भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी के प्रेम विवाह मामले में नया मोड़ आ गया है. जिस मंदिर में दोनों की शादी हुई है, वहां के महंत परशुराम सिंह ने प्रमाण-पत्र को फर्जी बताया है. अति प्राचीन राम जानकी मंदिर के महंत परशुराम सिंह ने इस विवाह की जानकारी से ही इनकार करते हुए शादी के प्रमाण-पत्र को ही फर्जी करार दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि वह इस मामले में कानूनी मदद लेंगे.

12 Jul, 22:32 (IST)

कांग्रेस में संकट के बाद राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा कि अगर देश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अकेली पार्टी रह गई तो लोकतंत्र कमजोर हो जाएगा. ट्वीट के माध्यम से स्वामी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक एकीकृत कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने का सुझाव दिया. उन्होंने आगे शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को एकीकृत कांग्रेस के साथ विलय करने का सुझाव दिया.

12 Jul, 22:00 (IST)

दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने साल के तीसरे ग्रैंडस्लैम विंबलडन के फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने शुक्रवार को स्पेन के रॉबर्ट बॉतिस्ता अगुट को हराकर छठी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया.

12 Jul, 20:50 (IST)

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने 4 मंत्रियों से मांगा इस्तीफा है. यहां क्लिक कर के पढ़ें पूरी खबर

12 Jul, 17:57 (IST)

कर्नाटक में जारी राजनीतिक घटनाक्रम पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी राज्य सरकारें गिराने के लिए पैसे का इस्तेमाल करती है. वे ऐसा कर रहे हैं. हमने देखा है कि उत्तर पूर्व में भी उन्होंने ऐसा ही किया.

12 Jul, 17:13 (IST)

झारखंड के लातेहार में कल रात नक्सलियों ने 16 वाहनों में आग लगा दी.

12 Jul, 16:45 (IST)

मानहानि केस में अहमदाबाद की मेट्रोपोलिटन कोर्ट से राहुल गांधी को जमानत मिली.

12 Jul, 16:44 (IST)

लोकसभा ने केंद्रीय विश्वविद्यालय विधेयक 2019 को पारित कर दिया है.

12 Jul, 15:13 (IST)

गुजरात: राहुल गांधी अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक और उसके अध्यक्ष अजय पटेल द्वारा उनके खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि मुकदमे के सिलसिले में अहमदाबाद महानगर न्यायालय पहुंचे.

12 Jul, 15:11 (IST)

असम: बरपेटा में भारी बारिश के कारण आया बाढ़. लोगों की घरों में पानी घुसा, जिससे सामान्य जीवन प्रभावित हुआ.

Load More

मुंबई, पटना के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज अहमदाबाद की स्थानीय कोर्ट में पेश होंगे. राहुल गांधी पर नोटबंदी के दौरान दिए गए एक बयान को लेकर अहमदाबाद में मानहानि का मामला दर्ज कराया गया था. इस मामले की आज सुनवाई होगी. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

राहुल गांधी एडीसी बैंक मानहानि मामले में अहमदाबाद की मेट्रोपोलिटन कोर्ट में पेशी होंगे. राहुल गांधी अहदाबाद 12 बजे तक अहमदाबाद पहुंचेंगे. वहां से सीधे कोर्ट के लिए वे 2 बजे तक रवाना होंगे.

वहीं उत्तर भारत के अधिकतर हिस्से इन दिनों आसमानी आफत से परेशान हैं. बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, असम समेत कई राज्यों में हालात बदतर हो चले हैं.

असम के 33 जिलों में से 17 जिले बाढ़ का दंश झेल रहे हैं. इन जिलों के 4.23 लाख लोग विस्थापित हो चुके हैं. वहीं, दिल्ली में अब भी बारिश का इंतजार किया जा रहा है.

दूसरी तरफ विधानसभा का मॉनसून सेशन 12 जुलाई से 26 जुलाई तक चलेगा. कांग्रेस-जेडीएस की तरफ से अपने सभी विधायकों को व्हिप जारी कर दिया गया है. ताकि अगर वोटिंग की नौबत आए तो कोई दिक्कत ना हो. मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी का कहना है कि वह इस्तीफा क्यों देंगे, जबकि वो तो बहुमत में हैं.