गोवा (Goa) में कांग्रेस (Congress) के 10 विधायकों के बीजेपी (BJP) में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने शुक्रवार को चार मंत्रियों से इस्तीफा मांगा है. प्रमोद सावंत ने गोवा फॉरवर्ड पार्टी (GFP) के कोटे के मंत्री विजय सरदेसाई, जयेश सालगांवकर, विनोद पालेकर और एक निर्दलीय विधायक रोहन खुंटे से इस्तीफा मांगा है. कहा जा रहा है कि इन चार मंत्रियों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस से बीजेपी में आए विधायकों को कैबिनेट में शामिल किया जाएगा. इस बीच, गोवा फॉरवर्ड पार्टी का कहना है कि हम एनडीए (NDA) का हिस्सा हैं और बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ बातचीत के बाद बीजेपी के नेतृत्व वाले गोवा सरकार में शामिल हुए थे. वर्तमान गोवा बीजेपी के नेता तब चर्चा का हिस्सा नहीं थे.
गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने आगे कहा कि हम केंद्र में एनडीए के नेतृत्व के साथ बात करने के बाद ही उचित कदम उठाएंगे. हमने अभी तक बीजेपी के केंद्रीय नेताओं से कोई आधिकारिक संवाद नहीं किया है. इसके विपरीत, हमें संकेत मिले हैं कि इस मामले को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिया जाएगा. दरअसल, दो तिहाई विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में बीजेपी का संख्याबल बढ़कर 27 हो गया है. इसके बाद सावंत सरकार को अब किसी सहयोगी के समर्थन की जरुरत नहीं है. यह भी पढ़ें- कर्नाटक के बाद अब गोवा में कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका,10 विधायकों ने थामा बीजेपी का दामन
Goa CM seeks resignations of four ministers
Read @ANI story | https://t.co/62b5CbhmQs pic.twitter.com/wuoIx1wksE
— ANI Digital (@ani_digital) July 12, 2019
Goa Forward Party: As such we will take appropriate steps only after talking with NDA leadership at Centre.We haven't yet received any official communication from BJP central leaders.On the contrary,we have received indications that the matter will be sorted out amicably.
— ANI (@ANI) July 12, 2019
ज्ञात हो कि साल 2017 में विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था और कांग्रेस 17 विधायकों के साथ सबसे बड़े दल के तौर पर उभरी थी. हालांकि बीजेपी ने 13 विधायकों के साथ जीएफपी, एमजीपी और निर्दलीयों की मदद से सरकार बना ली थी. इस साल मार्च में एमजीपी के तीन में से दो विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे जबकि एमजीपी के वरिष्ठ नेता और तत्कालीन उप-मुख्यमंत्री सुदीन धावलिकर को कैबिनेट से हटा दिया गया था.
भाषा इनपुट