कर्नाटक के बाद अब गोवा में कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका,10 विधायकों ने थामा बीजेपी का दामन
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत (Photo Credits-ANI Twitter)

पणजी. गोवा में कांग्रेस के दो-तिहाई (15 में से 10) विधायकों के एक समूह का बुधवार को सत्तारूढ भाजपा में विलय हो गया. अब 40 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 27 विधायक हो गए हैं. कांग्रेस 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. अब उसके विधायकों की संख्या पांच रह गई है. नेता विपक्ष चन्द्रकांत कावलेकर के नेतृत्व में विधायकों का समूह बुधवार शाम विधानसभा अध्यक्ष से मिला और उन्हें कांग्रेस से नाता तोड़ने की जानकारी देते हुए एक पत्र सौंपा.

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि कांग्रेस के 10 विधायक अपने विपक्षी नेता के साथ बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने बताया कि बीजेपी की ताकत अब बढ़कर 27 हो गई है. बीजेपी में शामिल सभी विधायकों ने कोई शर्त नहीं रखी है, वे बिना शर्त बीजेपी में शामिल हुए हैं. यह भी पढ़े- Big Breaking: कांग्रेस कर्नाटक बचाने में लगी थी, बीजेपी ने गोवा के विधायकों को अपने साथ जोड़ लिया

इस दौरान कावलेकर ने भाजपा में विलय का कारण बताते हुए कहा कि उन्होंने और अन्य विधायकों ने भाजपा में शामिल होने का फैसला इसलिये लिया क्योंकि विपक्ष में होने के कारण उनके निर्वाचन क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्यों में बाधाएं आ रही थीं.

कावलेकर ने कहा, "हमने सावंत के काम का तरीका देखा है. वह राज्य के विकास के लिये काम कर रहे हैं। हमने उनसे हाथ मिलाने का फैसला किया है. विपक्ष में रहकर हमारे विकास कार्यों में बाधाएं आ रही थीं." कावलेकर ने दावा किया कि वे बिना शर्त भाजपा में शामिल हुए हैं.

भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों में अतानासियो मोन्सेराते, जेनिफर मोन्सेराते, फ्रांसिस सिल्वेरा, फिलिप नेरी रॉड्रिग्स, सी डियाज, विल्फ्रेड डीसा, नीलकांत हलारंकार और इसिडोर फर्नांडीज शामिल हैं.

गौरतलब है कि गोवा के 40 सदस्यीय विधानसभा में कभी कांग्रेस 15 सीट लेकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. लेकिन पार्टी की सुस्ती सरकार बनाने में भी तब दिखी जब बीजेपी 14 सीट लेकर भी जल्दबाजी करके सरकार बनाने का दावा ठोक कर कांग्रेस को चारो खाना चित करने में सफलता हासिल की थी.