पणजी. गोवा में कांग्रेस के दो-तिहाई (15 में से 10) विधायकों के एक समूह का बुधवार को सत्तारूढ भाजपा में विलय हो गया. अब 40 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 27 विधायक हो गए हैं. कांग्रेस 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. अब उसके विधायकों की संख्या पांच रह गई है. नेता विपक्ष चन्द्रकांत कावलेकर के नेतृत्व में विधायकों का समूह बुधवार शाम विधानसभा अध्यक्ष से मिला और उन्हें कांग्रेस से नाता तोड़ने की जानकारी देते हुए एक पत्र सौंपा.
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि कांग्रेस के 10 विधायक अपने विपक्षी नेता के साथ बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने बताया कि बीजेपी की ताकत अब बढ़कर 27 हो गई है. बीजेपी में शामिल सभी विधायकों ने कोई शर्त नहीं रखी है, वे बिना शर्त बीजेपी में शामिल हुए हैं. यह भी पढ़े- Big Breaking: कांग्रेस कर्नाटक बचाने में लगी थी, बीजेपी ने गोवा के विधायकों को अपने साथ जोड़ लिया
Goa CM Pramod Sawant: 10 Congress MLAs, along with their Opposition Leader, have merged with BJP. Strength of BJP has now risen to 27. They had come for development of the state & their constituency. They have not put forward any condition, they have joined BJP unconditionally. pic.twitter.com/uQOOuNoNhR
— ANI (@ANI) July 10, 2019
इस दौरान कावलेकर ने भाजपा में विलय का कारण बताते हुए कहा कि उन्होंने और अन्य विधायकों ने भाजपा में शामिल होने का फैसला इसलिये लिया क्योंकि विपक्ष में होने के कारण उनके निर्वाचन क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्यों में बाधाएं आ रही थीं.
Chandrakant Kavlekar, after merging with BJP: 10 of us entered into BJP today, just because CM is doing a good work. I was Leader of Opposition, despite that development work in our constituency could not be done. Despite being the single largest party we could not form the govt. pic.twitter.com/1JEru0cuUl
— ANI (@ANI) July 10, 2019
कावलेकर ने कहा, "हमने सावंत के काम का तरीका देखा है. वह राज्य के विकास के लिये काम कर रहे हैं। हमने उनसे हाथ मिलाने का फैसला किया है. विपक्ष में रहकर हमारे विकास कार्यों में बाधाएं आ रही थीं." कावलेकर ने दावा किया कि वे बिना शर्त भाजपा में शामिल हुए हैं.
भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों में अतानासियो मोन्सेराते, जेनिफर मोन्सेराते, फ्रांसिस सिल्वेरा, फिलिप नेरी रॉड्रिग्स, सी डियाज, विल्फ्रेड डीसा, नीलकांत हलारंकार और इसिडोर फर्नांडीज शामिल हैं.
गौरतलब है कि गोवा के 40 सदस्यीय विधानसभा में कभी कांग्रेस 15 सीट लेकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. लेकिन पार्टी की सुस्ती सरकार बनाने में भी तब दिखी जब बीजेपी 14 सीट लेकर भी जल्दबाजी करके सरकार बनाने का दावा ठोक कर कांग्रेस को चारो खाना चित करने में सफलता हासिल की थी.