उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बरसात का मौसम लगभग समाप्त हो चुका है और अब कार्ययोजना बनाकर सड़कों की गड्ढा मुक्ति का अभियान युद्घस्तर पर प्रारंभ कर दिया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी शारदीय नवरात्र से पूर्व प्रदेश को गड्ढा मुक्त बनाने का लक्ष्य अधिकारियों को दिया है.
जेईई मेन का रिजल्ट हुआ घोषित.
Result announced for JEE-Mains; 24 students score 100 percentile: National Testing Agency— Press Trust of India (@PTI_News) September 11, 2020
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनजातीय क्षेत्रीय उप-योजना कार्यकारी समिति के साथ बैठक की.
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनजातीय क्षेत्रीय उप-योजना कार्यकारी समिति के साथ बैठक की। pic.twitter.com/rP9J9kJiLz— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 11, 2020
NEET परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए पश्चिम रेलवे 13 सितंबर को और 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. ट्रेनें वापी-अहमदाबाद, सोमनाथ-अहमदाबाद और नीमच-भोपाल के बीच चलेंगी.
Western Railway to run three more pairs of special trains for candidates appearing for #NEET exam on 13th September. Trains to run between Vapi-Ahmedabad, Somnath-Ahmedabad and Nimach-Bhopal pic.twitter.com/woxyEYi3p3— ANI (@ANI) September 11, 2020
आज लद्दाख में 51 नए मामले और 2 मौतें दर्ज किए गए. 21 रोगियों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया: सूचना और जनसंपर्क विभाग, लद्दाख
आज लद्दाख में 51 नए मामले और 2 मौतें दर्ज किए गए। 21 रोगियों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया : सूचना और जनसंपर्क विभाग, लद्दाख— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 11, 2020
कांग्रेस ने अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिवों और प्रभारियों की सूचि जारी की है. गुलाम नबी आज़ाद, अंबिका सोनी, मोतीलाल वोरा, मल्लिकार्जुन खड़गे महासचिवों की सूची से बाहर हो गए हैं.
कांग्रेस ने अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिवों और प्रभारियों की सूचि जारी की है।
गुलाम नबी आज़ाद, अंबिका सोनी, मोतीलाल वोरा, मल्लिकार्जुन खड़गे महासचिवों की सूची से बाहर हो गए हैं। pic.twitter.com/JMLLT0rr3q— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 11, 2020
महाराष्ट्र में COVID-19 के 24,886 नए मामले सामने आए. राज्य में मामलों की कुल संख्या 10 लाख को पार कर गई है. राज्य में मामलों की कुल संख्या 10,15,681 है जिनमें 7,15,023 डिस्चार्ज, 2,71,566 सक्रिय मामले और 28,724 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
महाराष्ट्र में #COVID19 के 24,886 नए मामले सामने आए। राज्य में मामलों की कुल संख्या 10 लाख को पार कर गई है।
राज्य में मामलों की कुल संख्या 10,15,681 है जिनमें 7,15,023 डिस्चार्ज, 2,71,566 सक्रिय मामले और 28,724 मौतें शामिल हैं : राज्य स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/jDEBc4MD6t— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 11, 2020
सामाजिक कार्यकर्ता और आर्य समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति स्वामी अग्निवेश का आज 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया.
बिहार: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा राज्य के दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे.
बिहार: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा राज्य के दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे। pic.twitter.com/90vyqtRD7L— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 11, 2020
मेरी बेटियों की शादी के पैसे खा गया कमलनाथ, मैं 25 हजार देता था, बेईमान बोला 51 हजार दूंगा. शादियां बहुत हो गई, सालभर हो गया, कमलनाथ का पैसा नहीं आया. ये गद्दारी है या नहीं, धोखा है या नहीं: मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मेरी बेटियों की शादी के पैसे खा गया कमलनाथ, मैं 25 हजार देता था, बेईमान बोला 51 हजार दूंगा। शादियां बहुत हो गई, सालभर हो गया, कमलनाथ का पैसा नहीं आया। ये गद्दारी है या नहीं, धोखा है या नहीं : मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान pic.twitter.com/6woSsJvShA— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 11, 2020
देश और दुनिया में लगातार कोरोना महामारी का कहर बढ़ता ही जा रहा है. भरात में पिछले दिन कोरोना संक्रमितों के 95,735 मामले सामने आए जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 44 लाख 65 हजार 864 तक पहुंच चुकी है. गौरतलब है कि दो करोड़ 83 लाख लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में दुनिया में 3 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 5 हजार है. अबतक 2 करोड़ 83 लाख 15 हजार 289 लोग महामारी की चपेट में हैं, इसमें से 9 लाख 13 हजार 227 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है तो वहीं 2 करोड़ 32 लाख से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं. पूरी दुनिया में 70 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं.
लद्दाख के पेंगोंग झील इलाके में चीनी तैनाती के बीच भारत की भी तैयारी तेज हो गई है. लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर बोफोर्स तोप भेजे जा रहे हैं. तनातनी के बीच मास्को में विदेश मंत्री एस. जयशंकर की चीनी विदेश मंत्री से मुलाकात हुई है. वहीं उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गुरुवार देर रात भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 13 अफसरों का तबादला कर दिया है. 13 आईपीएस में से 8 जिलों के एसपी भी शामिल हैं जिनका तबादला किया गया है. रायबरेली, हरदोई, कानपुर देहात, हमीरपुर, उन्नाव, सिद्धार्थ नगर, खीरी और कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक (SP) शामिल हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
जम्मू कश्मीर के बडगाम में मारे गए आतंकियों के शव बरामद किया गए यह एनकाउंटर 4 दिन पहले हुआ था. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सुरक्षा बलों के एक संयुक्त अभियान में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के 2 आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से एक एके-47 राइफल, एक एके मैगजीन, दो ग्रेनेड, 30 एके राउंड्स और 7 लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं.