जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में शहीद हुए लांस नायक गुरचरण सिंह (29) के पार्थिव शरीर का गुरूवार को उनके गांव में संपूर्ण सैन्य सम्मान के साथ दाह संस्कार किया गया.
प्रयागराज जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई वहीं गुरुवार को इस बीमारी के तीन नए मामले सामने आए जिससे यहां कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 137 तक पहुंच गई है.
राजधानी दिल्ली के स्वरूप नगर में आज एक रासायनिक गोदाम में आग लग गई. मौके पर 16 फायर टेंडर की गाड़ियां मौजूद.
Delhi: Fire breaks out at a chemical godown in Swaroop Nagar. 16 fire tenders rushed to the spot. More details awaited. pic.twitter.com/uztVrRw0DV— ANI (@ANI) June 11, 2020
तेलंगाना में आज 208 कोरोना के मामले सामने आए और 9 मौतें हुईं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 4320 है, जिनमें 1993 छुट्टी, 2162 सक्रिय मामले और 165 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
208 more #COVID19 & 9 deaths reported in Telangana today. Total number of cases in the state is now at 4320, including 1993 discharged, 2162 active cases & 165 deaths: State Health Department pic.twitter.com/ECl9S5X8M8— ANI (@ANI) June 11, 2020
मुंबई में आज राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मरीन ड्राइव पर सेगवे सिक्योरिटी एंड पेट्रोलिंग पॉलिसी का उद्घाटन किया।
Mumbai: Segway security and patrolling system at Marine Drive was inaugurated by the state Home Minister Anil Deshmukh today. #Maharashtra pic.twitter.com/hqqmAFhwGr— ANI (@ANI) June 11, 2020
राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज मध्य प्रदेश में 192 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और 4 मौतें हुईं हैं. राज्य में अब कुल मामलों की संख्या 10241 है, जिसमें 7042 को छुट्टी दी गई है, 2768 सक्रिय मामले और 431 मौतें शामिल हैं.
192 more #COVID19 cases & 4 deaths reported in Madhya Pradesh today. Total number of cases in the state is now at 10241, including 7042 discharged, 2768 active cases & 431 deaths: State Health Department pic.twitter.com/xPiMrjtBc7— ANI (@ANI) June 11, 2020
बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पत्र की प्रतियां लेकर लोगों के घर-घर पहुंचे और मोदी सरकार-2 की एक साल की उपलब्धियों का बखान किया। पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने इस जनसंपर्क महाअभियान की शुरुआत की। इस मौके पर उनके साथ विधायक नितिन नवीन भी साथ रहे। (IANS इनपुट)
महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 3607 नए मामले सामने आए हैं और 152 लोगों की मौत हुई है. इन नए मामलों के साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 97,648 हो गई है.
Highest single-day rise with 3607 new COVID19 cases & 152 deaths reported in the state today, taking the total number of positive cases in the state to 97,648: Maharashtra Health Department pic.twitter.com/1xyHQMiWEI— ANI (@ANI) June 11, 2020
दिल्ली से प्रतिदिन औसतन 500 से 800 वाहन पंजाब आ रहे हैं. दिल्ली से आने वाले वाहनों पर कार्रवाई का फैसला विशेषज्ञों की समीक्षा के बाद लिया जाएगा: पंजाब CMO
दिल्ली से प्रतिदिन औसतन 500-800 वाहन पंजाब आ रहे हैं। दिल्ली से आने वाले वाहनों पर कार्रवाई का फैसला विशेषज्ञों की समीक्षा के बाद लिया जाएगा :पंजाब CMO— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2020
Fire at Mumbai's Crawford Market pic.twitter.com/av3At0qa5W— Free Press Journal (@fpjindia) June 11, 2020
कोरोना वायरस महामारी थमने का नाम नही ले रही है, लगातार बढ़ती रफ्तार के साथ देश में कोविड-19 की कुल संख्या 2,76,583 हो गई है. 24 घंटे में 9,985 नए मामले सामनें आए जबकि इस संक्रमण से 279 लोगों की जान गई है. देश में कोरोना से अब तक 7 हजार 745 लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली में कोरोना के मामले 32,800 के पार हो गई है. जबकि महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या 94,041 हो गई है. इस संक्रमण से 3438 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में कोरोना के एक्टिव केस 46074 हैं. वहीं, 44517 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.
वहीं देश में जारी इस संकट और अनलॉक-1 .0 के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर लोगों को संबोधित करेंगे. इस बार पीएम मोदी सुबह 11 बजे इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के विशेष कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. जो ICC के 95वें सालाना कार्यक्रम का हिस्सा होगा. केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरुआत की है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन है इस दिन को आज पार्टी गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाएगी. वहीं, पिता के 73वें जन्मदिन पर तेजस्वी यादव रांची पहुंच गए हैं. गुरुवार को वो अपने पिता से मुलाकात करेंगे और रिम्स में जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे.