जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने कुलगाम और बडगाम जिलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से मादक पदार्थ भी बरामद किया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान आरएस पोरा जम्मू के निवासी मोहिंदर सिंह और हरपाल सिंह के रूप में हुई है.
चीन सरकार ने BBC न्यूज के प्रसारण पर अपने देश में रोक लगा दी है. रोक लगाने के पीछे शिनजियांग में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न और कोरोना वायरस महामारी के प्रबंधन को लेकर कथित गलत रिपोर्टिंग का हवाल दिया गया है
China will not allow the broadcast of BBC World News in Chinese mainland after the broadcaster did a slew of falsified reporting on issues including Xinjiang and China’s handling of #COVID19: Chinese media— ANI (@ANI) February 11, 2021
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहा विरोध सिर्फ किसानों तक सीमित नहीं है. राहुल ने कहा कि इन कानूनों को वापस लेना होगा, क्योंकि इसके विरोध को अब पूरे देश का समर्थन मिल गया है.
आईपीएल 2021 की नीलामी की लिए खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट गुरुवार को जारी हो गई. 18 फरवरी को होने वाली इस बार की नीलामी में 292 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी.
ALERT🚨: VIVO IPL 2021 Player Auction list announced
2⃣9⃣2⃣ players set to go under the hammer in Chennai on February 18, 2021 😎
More details 👉 https://t.co/m8oEWWw4tg pic.twitter.com/881TWQifah— IndianPremierLeague (@IPL) February 11, 2021
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राज्यसभा में कल सुबह 11 बजे देंगी बजट पर चर्चा का जवाब
राज्यसभा की 13 फरवरी को होने वाली बैठक स्थगित.
The sitting of the Rajya Sabha fixed for 13th February has been cancelled: Rajya Sabha Secretariat pic.twitter.com/ITofU9dYYe— ANI (@ANI) February 11, 2021
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उत्तराखंड में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की.
Uttarakhand: Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari met CM Trivendra Singh Rawat at CM office in Dehradun today. He discussed various issues with the CM, including the flash floods in Chamoli district. pic.twitter.com/4c8d4aAmFv— ANI (@ANI) February 11, 2021
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन ने दावा किया है कि भारत 7 मीलियन कोरोना वैक्सीन डोज देने वाला सबसे तेज देश है.
#WATCH India is the fastest country to administer 7 million doses of #COVID19 vaccine: Ministry of Health and Family Welfare
(Video Source: Press Information Bureau, Govt of India & Ourworldindata. org) pic.twitter.com/wdxqgecDdv— ANI (@ANI) February 11, 2021
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. आग बुझाने का काम जारी है.
Bulandshahr: A fire has broken out at a chemical factory in Dibai; fire tenders present at the spot, firefighting operation underway. pic.twitter.com/ukGhPuC4Wz— ANI UP (@ANINewsUP) February 11, 2021
किसान नेता राकेश टिकैत ने ऐलान किया है कि एमएसपी से कम पर किसी की फसल नहीं बिकने देंगे
हमारी आगे की रणनीति होगी कि अनाज को कम कीमत पर नहीं बिकने देंगे। जो MSP है उस से कम पर खरीद नहीं होगी। किसान मोर्चें ने तय कर लिया है कि व्यापारी भूख पे कीमतें तय नहीं करेगा। आम जनता की अनाज और रोटी तिजोरी में बंद नहीं होगी: राकेश टिकैत, किसान नेता pic.twitter.com/JkMMX73frd— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 11, 2021
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल के एक दिवसीय देरे पर रहेंगे. आज अमित शाह विधानसभा के चुनाव को ध्यान में रखते हुए कूचबिहार से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा की चौथे चरण की शुरुआत करते हुए ठाकुरबाड़ी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसके बाद श्याम को कोलकाता में पार्टी के सोशल मीडिया के अधिकारी के साथ बैठक करेंगे. विधानसभा चुनाव को देखते हुए ठाकुरनगर इस बार बंगाल की राजनीति में काफी अहम मुद्दा माना जा रहा है.
वहीँ दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या 10.69 करोड़ के पार पहुंच गई है जबकि 23.41 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. देश में टीकाकरण भी चल रहा है और अबतक करीब 60 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इस बीच अब कोरोना पर राहत मिलने वाली खबर आई है. सरकार ने बताया है कि पिछले तीन हफ्ते में सात राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोविड-19 से मौत का कोई नया मामला नहीं आया है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 15 राज्यों में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि पिछले एक सप्ताह में 602 जिलों में कोरोना संबंधी एक भी मौत का मामला सामने नहीं आया है. वहीं पिछले 1 सप्ताह में सात राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों- अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, दादरा और नागर हवेली, मिजोरम, नगालैंड और लक्षद्वीप से पिछले तीन हफ्ते में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं आया है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीँ काला हिरण शिकार मामले में दोषी ठहराए जाने के खिलाफ अपनी अपील की सुनवाई के लिए सलमान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जोधपुर सेशन कोर्ट में पेश हुए, 2003 में जोधपुर सेशन कोर्ट में झूठा हलफनामा जमा करने के लिए 'गलती' से माफी मांगी. वहीँ इस मामले का अंतिम फैसला आज सुनाया जाएगा. बता दें की सलमान खान को 1998 में जोधपुर के पास कांकाणी गांव में दो काले रंग के हिरण के शिकार के आरोप में सलमान खान, सोनाली बेंद्रे, सैफ अली खान और नीलम को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि निचले कोर्ट ने सैफ अली खान, नीलम, सोनाली बेंद्रे को इस केस में दोष मुक्त करार कर दिया था. सलमान खान पर आज इस केस में अहम सुनवाई होनेवाली है. एक्टर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था.