11 Apr, 23:53 (IST)

जम्मू से 100 किलोमीटर दूर अखनूर की एक महिला ने जम्मू के एक अस्पताल में एक बच्चे को जन्म देने के एक दिन बाद कोरोना पॉजिटिव पाई गई है

11 Apr, 21:41 (IST)

कोरोना वायरस को लेकर तेलंगाना में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है.

11 Apr, 21:20 (IST)

उत्तर प्रदेश के सलेमपुर संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के सांसद रवींद्र कुशवाहा ने सांसद विकास निधि को समाप्त किए जाने की मांग की है.

11 Apr, 21:17 (IST)

कोरोना वायरस के चलते महाराष्ट्र में शनिवार को 187 नए मामले दर्ज किए है. वहीं 17 लोगों के मौत के बाद कोविड-19 से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 1761 हो गई है.

11 Apr, 20:10 (IST)

कोरोना वायरस के चलते पुणे में 3 की मौत हुई है. इस तरफ शहर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है.

11 Apr, 20:06 (IST)

ओडिशा में कोरोना वायरस से अब तक एक मरीज की मौत हुई हैं. वहीं संक्रमण से पीड़ित लोगों की कुल संख्या 50 हैं.

11 Apr, 19:26 (IST)

बिहार के नवादा जिले के रहने वाले एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद राज्य में वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है

11 Apr, 19:21 (IST)

कोरोना वायर के मामले तेजी के साथ पूरी दुनिया में बढ़ते ही जा रहे हैं. इस महामारी से पूरी दुनिया में अब तक मरने वालों की संख्या 100,000 पहुंच गई है.

11 Apr, 19:01 (IST)

नोएडा में कोरोनावायरस के संदग्धिों की 22 जांच रिपोर्ट शनिवार को प्राप्त हुई, जिसमें सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. फिलहाल नोएडा में कोरोना के कुल 64 मामले हैं. जिला सर्विलांस अधिकारी सुनील दोहरे ने बताया कि शनिवार को कुल 22 कोरोना संदिग्धों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, और सभी नेगेटिव है. उन्होंने बताया कि अबतक जनपद में कोरोनावायरस केकुल 64 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 12 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं.

11 Apr, 18:25 (IST)

दिल्ली: कश्मीरी गेट के पास एक आश्रय गृह में आग लग गई है.

Load More

देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार शुक्रवार रात तक कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 6,412 थी. स्वास्थ विभाग की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 24 घटें में 896 नए मामले सामने आए हैं, 37 लोगों की जाने भी गई हैं. इस तरह देश में इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6761 हो गई है और मरने वालों की संख्या 206 पहुंच गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि बीते एक दिन में 33 कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा. जबकि 503 लोग जानलेवा वायरस से छुटकारा पाकर घर लौट चुके है या लौटने वाले है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गुरुवार को कोविड-19 के 16,002 टेस्ट किए गए, जिनमें से केवल 0.2% मामले पॉजिटिव मिले है. उन्होंने साफ कहा कि देश में अभी तक कोई कम्युनिटी ट्रांसमिशन का मामला सामने नहीं आया है, घबराने की जरूरत नहीं है. लेकिन जागरूक और सतर्क रहें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक है. इस बैठक में देश में लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाए या नहीं, इस पर फैसला हो सकता है. बैठक में कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने पर चर्चा की जाएगी. माना जा रहा है कि इस बैठक में देश में लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाए या नहीं, इस पर फैसला हो सकता है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

कोरोना के चलते ओडिशा की सरकार ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का ऐलान किया है. इसी बीच कोरोना के चलते पंजाब की अमरिंदर सरकार (Amarinder Govt) ने भी लॉकडाउन और कर्फ्यू को बढ़ाने का फैसला किया है.

कोरोना वायरस से अमेरिका में लाशें बिछ गई हैं. अमेरिका अब दुनिया का एक मात्र ऐसा देश बन गया है जहां एक दिन के अंदर दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 2108 लोगों की मौत हुई है. गुरुवार को अमेरिका में लगभग 1700 लोगों की मौत हुई थी.