Chandrapur Shocker: चंद्रपुर जिले में मिड डे मिल खाने से स्टूडेंट्स की तबियत बिगड़ी, 106 छात्र हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार
Credit-(Pixabay)

Chandrapur Shocker: महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में फूड प्वाइजनिंग की वजह से 106  छात्रों की तबियत बिगड़ गई. छात्रों के पेट में दर्द होने के कारण उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. घटना सावळी जिले के पारडी की जिला परिषद स्कूल की है. जानकारी के मुताबिक़ बुधवार दोपहर को स्कूल का खाना खाने के बाद छात्रों की तबियत खराब हो गई.

छात्रों को पेट में दर्द और उलटी होने लगी. तबियत खराब होने पर छात्रों को ग्रामीण हॉस्पिटल और प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया. इसके बाद छात्रों को दुसरे हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. जानकारी के मुताबिक छात्र मूल, गडचिरोली, सावळी और कुछ छात्र चंद्रपुर के मेडिकल कॉलेज में एडमिट है. ये भी पढ़े:Bihar Food Poisoning: बिहार के समस्तीपुर में स्कूल में मिड-डे मील खाने से 100 छात्राएं बीमार, अस्पताल में कराया गया भर्ती

इस घटना के बाद जिले में हड़कंप मच गया है.इस घटना को लेकर चंद्रपुर जिला हॉस्पिटल के सिविल सर्जन डॉक्टर महादेव चिंचोले ने बताया कि बीमार छात्रों की संख्या बढ़कर 106 हो गई है. सभी छात्रों  का इलाज जारी है और स्थिति नियंत्रण में है.