Bihar Food Poisoning: बिहार के समस्तीपुर में स्कूल में मिड-डे मील खाने से 100 छात्राएं बीमार, अस्पताल में कराया गया भर्ती
Representative Image | PTI

Bihar Food Poisoning:  बिहार के समस्तीपुर जिले के एक गर्ल्स स्कूल में शनिवार को मिड-डे मील (मध्याह्न भोजन) खाने के बाद लगभग 100 छात्राएं बीमार पड़ गईं. घटना मथुरापुर कन्या मध्य विद्यालय की बताई जा रही है. मध्याह्न भोजन खाने के बाद छात्राओं ने उल्टी और पेट दर्द की शिकायत की. उन्हें तुरंत एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उनमें से कुछ को आगे के इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

छात्राओं के अभिभावक मध्याह्न भोजन में सल्फास मिले होने की आशंका जता रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग फिलहाल छात्राओं की हालत पर नजर रखेे हुए  है। समस्तीपुर के जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच शुरू कर दी है. यह भी पढ़े: Maharashtra Food Poisoning: सांगली में फूड पॉइजनिंग के चलते बीमार पड़े 160 से अधिक छात्र, अस्पताल में भर्ती

समस्तीपुर सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. पी.डी. शर्मा ने कहा, "लगभग 100 छात्राओं को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया था। उन्होंने स्कूल में मध्याह्न भोजन खाया था। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और सुधार हो रहा है। जहरीला भोजन खाने के बाद वे बीमार पड़ गईं.