दिल्ली (Delhi) राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा जिसकी वजह से दृश्यता कम हो गई और रेल एवं हवाई यातायात (Rail and Air Traffic) प्रभावित हुआ. न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 95 फीसदी दर्ज की गई. यह भी पढ़ें: Weather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, पारा लुढ़का, यूपी में स्कूल बंद
तापमान में कमी और नमी अधिक होने से सुबह के वक्त वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक सुबह आठ बजे दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 430 दर्ज किया गया.
Delhi Airport 7 am update: Due to bad weather,flight operations at Delhi airport are affected. While takeoffs and landings continue,some flights are impacted due to crew operational limitations
— ANI (@ANI) December 20, 2019
दिल्ली: राजधानी में छाया बादल, आंधी और तूफान के साथ ओलावृष्टि की संभावना बढ़ी
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह साढ़े पांच बजे पालम में दृश्यता शून्य और सफदरजंग में 300 मीटर थी. रेल अधिकारी और दिल्ली हवाईअड्डे के अधिकारियों ने बताया कि 100 से अधिक रेलगाड़ियां लगभग दो घंटे की देरी से चल रही हैं और 10 उड़ानों में भी विलंब हुआ है.