Nanded Shocker: नांदेड शहर के 10 लोगों की मूंगफल्ली खाने से तबियत बिगड़ी, एक की हुई मौत
नांदेड से एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जिसमें मूंगफल्ली उबालकर खाने के बाद दस लोगों की तबियत खराब हो गई. इस घटना में इलाज के दौरान एक 14 वर्ष की लड़की की मौत हो गई.
Nanded Shocker: नांदेड से एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जिसमें मूंगफल्ली उबालकर खाने के बाद दस लोगों की तबियत खराब हो गई. इस घटना में इलाज के दौरान एक 14 वर्ष की लड़की की मौत हो गई. घटना नांदेड के सिडको में हुई है. जानकारी के मुताबिक़ शहर के सिडको में रहनेवाले 8 से 10 लोगों ने बाबुलगांव से मूंगफल्ली लाई थी.
इन लोगों ने रात को मूंगफल्ली उबालकर खाई थी. मूंगफल्ली खाने के बाद सभी का जी मचलाने लगा और ज्यादा तबियत खराब होने के बाद सभी लोगों को नांदेड के सरकारी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. जिसमें मीरा खानजोड़े नाम की 14 साल की लड़की की मौत हो गई. इस घटना के बाद परिसर में खलबली मच गई है. बताया जा रहा है की बाकी लोगों की तबियत अभी ठीक है. ये भी पढ़े:Nanded Video: नांदेड के नेरली गांव में दूषित पानी पीने से 300 लोग बीमार, उल्टी और दस्त के बाद हॉस्पिटल में किया गया एडमिट
कुछ दिनों पहले नांदेड में दूषित पानी पीने के कारण भी कई लोगों की तबियत खराब हुई थी, इससे पहले गर्मी के मौसम में भी इसी जिले में पानी पीने से कई ग्रामीणों की तबियत बिगड़ी थी.