देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप के कारण दिन-प्रतिदिन हालात खराब होते जा रहे हैं. जिन राज्यों में कोरोना वायरस के सबसे अधिक केस हैं उनमें महाराष्ट्र (Maharashtra), दिल्ली (Delhi), और तमिलनाडु (Tamil Nadu) का नाम शामिल है. कोरोना वायरस के कारण राज्यों में लॉकडाउन में गाइडलाइन के मुताबिक छूट दी है. ताकि जनजीवन धीरे-धीरे सामन्य हो, इसी कड़ी में तमिलनाडू के मुख्यमंत्री के. पलानिस्वामी ने चेन्नई में 6 जुलाई से दुकान, रेस्टोरेंट, कपड़ा पर हार्डवेयर को दुकानों को खोलने का फैसला लिया है. जिसका एक समय तय किया गया है. जिसमें सब्जी और किराने की दुकानें सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक, कपड़ा और हार्डवेयर की दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक और रेस्टोरेंट शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक खुलने की अनुमति दी गई.
बता दें कि इससे पहले तमिलनाडु सरकार ने कहा था कि चेन्नई और मदुरै में पांच जुलाई तक कड़े प्रतिबंध जारी रहेंगे जबकि शेष राज्य में मौजूदा पांबदियां और ढील 31 जुलाई तक लागू रहेगी. स्कूल, कॉलेज, मॉल, रिजॉर्ट, लॉज, सिनेमा हॉल और बार अभी बंद रहेंगे तथा नगरीय क्षेत्रों में धार्मिक सभाओं और कार्यक्रमों पर रोक है. चेन्नई, मदुरै और इन दोनों शहरों के आसपास के क्षेत्रों के लिए छह जुलाई से प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी.
ANI का ट्वीट:-
Relaxations in Chennai lockdown to come in effect from 6th July. Vegetable & grocery shops allowed to open from 6 am to 6 pm, textile & hardware shops from 10 am to 6 pm, and restaurants from 6 am to 9 pm: Edappadi K Palaniswami, Tamil Nadu Chief Minister (file pic) #COVID19 pic.twitter.com/MbBazCi5h1
— ANI (@ANI) July 4, 2020
गौरतलब हो कि तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 संक्रमण के मामलों का आंकड़ा एक लाख के पार चला गया. देश में महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित है. राज्य सरकार का कहना है कि जांच की संख्या बढ़ा दी गई है और इस बढ़ती संख्या के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. ( भाषा इनपुट)