Zeenat Aman Birthday Special: जीनत अमान ने ही बॉलीवुड में लाया था वेस्टर्न लुक का ट्रेंड, जानिए उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
जीनत अमान (Image Credit: Instagram)

बॉलीवुड की शानदार हिरोइनों में से एक जीनत अमान (Zeenat Aman) का आज जन्मदिन हैं. 19 नवंबर 1951 को जर्मनी में पैदा हुई जीनत अमान ने जर्नलिस्ट से होते हुए फिल्मों में अपना करियर बनाया. जीनत अमान से पहले बॉलीवुड में हीरोइनें इंडियन अवतार में दिखाई देती थी लेकिन उनकी एंट्री के बाद पूरा गणित ही बदल गया. उनके वेस्टर्न लुक (Western Look) ने उन्हें इंडस्ट्री में अलग पहचान दी. जीनत ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को हरे रामा हरे कृष्णा, सत्यम शिवम् सुंदरम, डॉन, कुर्बानी, यादों की बारात, लावारिश, दोस्ताना और रोटी कपडा मकान जैसे कई बेहतरीन फिल्में दी है.

जीनत अमान की रियल लाइफ में काफी उतार चढ़ाव भी आए हैं. सिर से पिता का साया जल्द उठ जाने के बाद उन्होंने 18 साल की उम्र में ही मां को छोड़ मुंबई में करियर बनाने आ गई. जीनत अमान के इस जन्मदिन पर जानते है उनसे जुड़ी कई अहम बातें.

1: जीनत अमान के पिता अमानुल्लाह खान फिल्म इंडस्ट्री में स्क्रिप्ट राइट थे. उन्होंने 'मुगल-ए-आज़म' और 'पाकीज़ा' जैसी फिल्मों में बतौर सहायक स्क्रिप्ट लिखी है.

2: जीनत जब 13 साल की थी तब उनके पिता की मृत्यु हो गई. जिसके बाद जीनत ने अपने नाम में अमान शब्द जोड़ लिया.

3: जीनत 18 साल की उम्र में जर्मनी छोड़ इंडिया आ गई. यहां उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर जर्नलिस्ट की. जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री की तरह कदम बढ़ाया. जीनत अमान नामी एक्टर रजा मुराद की कजिन हैं.

4: जीनत ने फिल्म हलचल से बॉलीवुड में कदम रखा लेकिन ये फिल्म फ्लॉप हो गई.

5: जिसके बाद जीनत को देव आनंद की फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा मिली. जिसमें उन्होंने देव साहब की बहन का किरदार निभाया. इस फिल्म से जीनत ने फिल्म इंडस्ट्री में हिप्पी कल्चर पेश किया. फिल्म में उनपर फिल्माया गया गाना दम मारो दम सुपर हिट रहा. जो आज भी आसानी से सुनने को मिल जाता है.

6: फिल्म यादों की बारात से जीनत फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हो गई.

7: जीनत ने उस दौर के सभी बड़े स्टार अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, विनोद खन्ना, देव आनंद और जितेंद्र के साथ फिल्में की.

8: जीनत खान ने 1985 में मजहर खान से शादी रचाई लेकिन 1998 में उनके पति का देहांत हो गया.

9: जीनत का नाम कई एक्टर्स जैसे फिरोज खान, इमरान खान और संजय खान से भी जुड़ा.

10: कहा जाता है कि जीनत ने संजय खान से शादी भी रचाई थी लेकिन एक पार्टी के दौरान संजय खान ने उनकी बुरी तरह से पिटाई कर दी. जिसके बाद इनका रिश्ता टूट गया.