Year Ender 2019: 2020 में होगा इन सीक्वल फिल्मों का धमाका, ये 8 बड़ी फिल्में होंगी रिलीज
(Photo Credits: Instagram/Youtube)

Bollywood Sequel Films Releasing in 2020: साल 2019 में बॉलीवुड ने हमें विभिन्न फिल्मों के माध्यम से एंटरटेन किया. अब 2020 की जल्द ही शुरुआत होने वाली है और ऐसे में इस साल कई हिट फिल्मों के सीक्वल भी रिलीज किये जाएंगे. इन फिल्मों के लिए कई बड़े एक्टर्स को भी कास्ट किया गया है. दर्शकों को बेसब्री से इन फिल्मों का इंतजार है और फैंस भी इसे देखने को उत्सुक हैं. ये भी पढ़ें: Year Ender 2019: आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बाला’ से लेकर अजय देवगन की ‘दे दे प्यार दे’ तक, इन 5 कैमियो रोल्स ने जीता फैंस का दिल

हम आपको उन सीक्वल फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस साल दर्शकों के बीच अपना धमाल मचाने आ रहे हैं.

लव आजकल 2 (Love Aaj Kal 2)

इम्तियाज अली जल्द ही कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ फिल 'लव आजकल 2' (Love Aaj Kal 2) लेकर आ रहे हैं. इस रोमांटिक फिल्म की घोषणा से ही फैंस इस खूबसूरत जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म 14 फरवरी को रिलीज के लिए सेट की गई है.

अंग्रेजी मीडियम (Angrezi Medium)

 

View this post on Instagram

 

I wanted to do this film knowing it would be against the odds. I wanted to do it for all the wrong reasons to make a film but they just seemed so right and still do. It’s been an emotional roller coaster more than anything else and I know how hard it’s been for everyone. Irrfan Khan, you are incredible ... and you’re a decent actor as well 😂. I love you more than I know how to say. Thank you to my crew and cast for not letting the odds stack up against us. I truly believe that our collective positivity and celebration of life allowed us this. Regardless of this film’s fate, it’s shown me a lighter way of being and I’ll always cherish this. 😊🙏 #itsawrap #angrezimedium #adioslondon @irrfan #iflifegivesyoulemonsgrabsometequila 📷 @harjeetsphotography @maddockfilms 🙏 #dineshvijan

A post shared by Homi Adajania (@homster) on

इरफान खान अपना कैंसर ट्रीटमेंट करवाकर भारत लौटने के बाद इस फिल्म से कमबैक कर रहे हैं. फिल्म में वो करीना कपूर के साथ नजर आएंगे. ये फिल्म 20 मार्च, 2020 को रिलीज हो रही है.

सड़क 2 (Sadak 2)

फिल्म 'सड़क' की रिलीज के कई साल बाद महेश भट्ट इसका सीक्वल लेकर अ आरहे हैं. फिल्म में पूजा भट्ट, संजय दत्त, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर लीड रोल में हैं. ये फिल्म 10 जुलाई 2020 की रिलीज के लिए सेट की गई है.

हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HERA PHERI 3 (@herapheri3) on

बाबु राव के फैंस एक बार फिर मनोरंजन का भरपूर डोज पाने को हैं तैयार क्योंकि उनकी ये कॉमेडी फिल्म 2020 में रिलीज होगी. खबर है कि इस फिल्म में परेश रावल, सुनील शेट्टी, अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम लीड रोल में हैं.

स्ट्रीट डांसर 3D (Street Dancer 3डी) 

इस डांस बेस्ड फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया जिसमें वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, प्रभु देवा, नोरा फतेही और पुनीत पाठक लीड रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन रेमो डीसूजा ने किया है और ये फिल्म 24 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी.

भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiya 2)

अक्षय कुमार की कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'भूल भुलैया 2' के वाद अब इसका दूसरा पार्ट रिलीज होने जा रहा है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं.

शुभ मंगल ज्यादा सावधान (Shubh Mangal Zyada Savdhan)

 

View this post on Instagram

 

Jeetega Pyar Seh Parivaar 😊🙏😊

A post shared by Aanand L Rai (@aanandlrai) on

आयुष्मान खुराना जल्द ही अपनी रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में वो जितेंद्र कुमार के साथ ही 'बधाई हो' को-एक्टर्स नीना गुप्ता और गजराज राव के साथ नजर आएंगे. ये फिल्म 21 फरवरी, 2020 को रिलीज हो रही है.

हंगामा 2 (Hungama 2)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HIGH ON PERSONA (@highonpersonamagazine) on

'हंगामा 2' को लेकर हाल ही में इसकी मेकर्स ने घोषणा की और बताया कि इस बार फिल्म में परेश रावल, शिल्पा शेट्टी और मीजान जाफरी लीड रोल में हैं.