पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी लगातार तीसरी जीत लगभग दर्ज कर चुकी हैं. एक तरफ जहां बीजेपी 200 के पार नारा लगा रही थी वहीं बंगाल में TMC 216 सीटों पर बढ़त बनाती दिखाई दे रही हैं. जो बहुमत से काफी आगे है. इस बार के पश्चिम बंगाल के चुनाव में कई फ़िल्मी सितारों ने भी अपनी किस्मत आजमाई है. जिसमें पायल सरकार, सायोनी घोष,यश दासगुप्ता और सयांतिका बनर्जी अहम है. तो आइए जानते है इस बार के विधान सभा चुनाव में कैसी रही इनकी किस्मत?
पायल सरकार
सबके पहले बात पायल सरकार की. अभिनेत्री पायल सरकार ने बीजेपी की टिकट पर बेहाला पुरबा सीट से चुनाव लड़ा है. इस सीट पर कड़ी टक्कर देने के बाद अब पायल TMC की रत्ना चटर्जी से पिछड़ती दिखाई दे रही हैं. रत्ना को जहां 13977 वोट मिले हैं वहीं पायल 12640 वोट पर हैं.
सयोनी घोष
अब बात बंगाली अभिनेत्री सयोनी घोष ने तृणमूल कांग्रेस की आसनसोल दक्षिण सीट पर चुनाव लड़ा है. इसी सीट फिलहाल वो पिछड़ती दिखाई दे रही हैं. इस सीट पर बीजेपी के अग्निमित्रा पॉल ने बढ़त बना रखी है. वो 600 वोटों से आगे चल रहें हैं.
यशदास गुप्ता
बीजेपी ने बंगाली अभिनेता यशदास गुप्ता को अपनी चंदिताला असेंबली सीट (हूगली) से चुनावी मैदान में उतारा. हालांकि परदे का ये स्टार चुनाव मैदान में पिछड़ता दिखाई दे रहा है. TMC की स्वाति खान्दोकर 96 हजार से अधिक वोट पा चुकी हैं जबकि वहीं यश 59 हजार वोट मिल रहें हैं.
सयांतिका बनर्जी
टॉलीवुड एक्टर सयांतिका बनर्जी ने बंकुरा चुनाव क्षेत्र से टीएमसी की टिकट पर चुनाव लड़ा. हालांकि वो निलादरी शेखर से पिछड़ती दिखाई दे रही हैं.