![Dabangg 3: मलाइका अरोड़ा, करीना कपूर नहीं बल्कि ये हॉट एक्ट्रेस सलमान खान के साथ लगाएंगी ठुमके Dabangg 3: मलाइका अरोड़ा, करीना कपूर नहीं बल्कि ये हॉट एक्ट्रेस सलमान खान के साथ लगाएंगी ठुमके](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/06/salman-khan-warina-hussain-380x214.jpg)
सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) को लेकर शूटिंग पुरे जोरों शोरों से चल रही है. अप्रैल के पहले हफ्ते में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की गई थी. इसी के साथ सलमान अपनी फिल्म 'भारत' (Bharat) के प्रचार में भी जुटे हुए थे. अब 'दबंग 3' के आइटम सॉन्ग को लेकर मीडिया में काफी दिनों से असमंजस बना हुआ था. ये बात साफ नहीं हो पाई थी कि फिल्म में इस बार आइटम सॉन्ग कौन करेगा. 'दबंग' में हमने मलाइका अरोड़ा को देखा तो वहीं 'दबंग 2' में करीना कपूर ने ठुमके लगाए.
अब मीडिया में आई ताजा जानकारी के अनुसार, 'दबंग 3' में आइटम सॉन्ग के लिए 'लवयात्री' (LoveYatri) एक्ट्रेस वरीना हुसैन (Warina Hussain) को कास्ट किया गया है. इतना ही नहीं, वरीना ने फिल्म के लिए आइटम सॉन्ग की शूटिंग भी पूरी कर ली. स्पॉटबॉय की खबर के अनुसार, वरीना ने मुंबई के महबूब स्टूडियो में गाने की शूटिंग की. इस गाने को वैभवी मर्चेंट (Vaibhavi Merchant) ने कोरियोग्राफ किया है जिसमें सलमान और वरीना की हॉट केमिस्ट्री दिखाई जाएगी.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि इस गाने के लिए पहले एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) का नाम सामने आया था. लेकिन अब सलमान ने उन्हें रीप्लेस करके वारीना को कास्ट किया है. ये भी कहा जा रहा है कि फिल्म में सलमान महेश मांजरेकर की बेटी अश्वामी को इंट्रोड्यूस करेंगे. उनके अलावा फिल्म में डिंपल कपाड़िया भी नजर आएंगी.