6 महीने पहले अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म 'Uri The Surgical Strike' ने सिनेमाघरों में आते ही धमाका मचा दिया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर 250 करोड़ से उपर की दमदार कमाई की और साल 2019 की सबसे बड़ी फिल्म बनी गई. भारत (India) की तरफ से पाकिस्तान (Pakistan) में की गई सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) पर बनी इस फिल्म में विक्की कौशल के अभिनय (Acting) को सभी ने खूब सराहा. ऐसे में अगर आप इस फिल्म को नहीं देख पाए हैं या फिर फिर दोबारा थियेटर में देखना चाहता हैं. तो ये खबर आपके पसंद की हो सकती हैं. क्योंकि मेकर्स एक बार फिर इसे सिनेमाघरों में रिलीज करने जा रहे हैं.
दरअसल 26 जुलाई को यानी कारगिल विजय दिवस के मौके पर विक्की कौशल की ये फिल्म 500 सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं. ऐसे में दर्शकों के पास एक बार फिर मौका है इस फिल्म को देखना का. फिल्म के प्रोड्यूसर रौनी स्क्रूवाला ने कहा 'इस फिल्म को बनाने का उद्देश्य, देशवासियों के दिलों में गर्व का अहसास कराना था. साथ ही इस बात का अहसास दिलाना भी था कि हमारी सेना कितना कमाल का काम कर रही है. मुझे इस फिल्म को कारगिल दिवस पर रिलीज करते हुए एक बार फिर गर्व महसूस हो रहा है
18 सितंबर 2016 को कश्मीर के उरी में सेना पर हुए आतंकी हमले 18 जवान शहीद हुए थे. जबकि सैन्य बलों की जवाबी कार्रवाई में चार आतंकी मारे भी गए थे. जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था.