88 वर्षीय दिग्गज मराठी अभिनेता जयराम कुलकर्णी का हुआ निधन, दोपहर में होगा अंतिम संस्कार
जयराम कुलकर्णी (Photo Credits:YouTube)

मराठी इंडस्ट्री के नामी एक्टर जयराम कुलकर्णी (Jairam Kulkarni) का आज पुणे (Pune) में निधन हो गया. वो 88 साल के थे. हालांकि उनके निधन के पीछे का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है. हालांकि जानकारी के मुताबिक आज दोपहर को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. जयराम ने कई मराठी फिल्मों (Marathi Films) में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने चल रे लक्ष्या मुंबई ला, खट्याल सासू नथमल सून, खरा कधी बोलू नव्ये, अशी ही बनवा बनवी, रंगांत संगात, झपाटलेला, माझा पति करोड़पति जैसी कई फिल्में की.

जयराम कुलकर्णी का जन्म 17 अक्टूबर 1932 को सोलापुर के बर्शी में हुआ था. उन्होंने मशहूर मराठी प्ले मोरुची मावशी में भी अहम् किरदार निभाया था. जयराम ने पुणे रेडिओ स्टेशन में भी काम किया. उन्होंने 70 के दशक में फिल्मों में कदम रखा था.

असल में जयराम ने कई फिल्मों में पुलिस का किरदार निभाया था. जिसके चलते लोगों के जहन में उनकी ऐसी इमेज बन गई थी. जयराम को मराठी सिनेमा में उनके अमूल्य योगदान के लिए हेमशा याद किया जाता रहेगा.