'जब वी मेट' एक्टर किशोर प्रधान का निधन
किशोर प्रधान (Photo Credits: Youtube)

वेटरन एक्टर किशोर प्रधान (Kishore Pradhan) का बीते शुक्रवार को 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. मराठी और हिंदी फिल्मों में अपने कॉमिक प्रेजेंस के लिए मशहूर किशोर ने अब इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में फिल्म 'शुभ लग्न सावधान' (Subh Lagna Savdhaan) से किशोर के को-स्टार सुबोध भावे ने इस खबर की पुष्टि करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.

उन्होंने बताया कि वें लोग उन्हें प्यार से 'किशोर काका' कहकर बुलाते थे. उन्होंने कहा, "हमने उनके साथ फिल्म 'शुभ लग्न सावधान' में काम किया था. लेकिन फिल्म की रिलीज के बाद हमारा संपर्क टूट गया क्योंकि उनकी तबीयत ठीक नहीं था और मैं अपनी फिल्म के लिए बाहर शूट कर रहा था. वो बीमार थे. फिलहाल मुझे उनके निधन की असली वजह पता नहीं चल पाई है. उनका परिवार दुखी है और उनके अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुटा हुआ है.

लोकप्रिय मराठी लेखक और कवी चंद्रशेखर गोखले (Chandrashekhar Gokhale) ने भी फेसबुक पोस्ट के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने किशोर प्रधान की मिमिक्री और उनके कॉमिक टाइमिंग्स को याद करते हुए उनके लिए अपना ये सोशल मीडिया डेडिकेट किया.

आपको बता दें कि बॉलीवुड में किशोर 'जब वी मेट' और 'लगे रहो मुन्नाभाई' में नजर आए थे.

उनक डायलॉग 'अकेली लड़की खुली हुई तिजोरी की तरह होती है' काफी पॉपुलर हुआ था.