वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म 'कुली नंबर 1' को हुआ दो करोड़ का नुक्सान
कूली नंबर 1 (Image Credit: Instagram)

वरुण धवन (Varun Dhawan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) स्टारर 'कुली नंबर 1' (Coolie No. 1) के सेट पर पिछले हफ्ते आग लगने से फिल्म के निर्माता को लगभग दो से ढाई करोड़ का नुकसान हुआ है. खबरों में इस जानकारी का खुलासा किया गया है.

फिल्म ने निर्माता जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) ने सूचित किया था कि इस हादसे से किसी इंसान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

ये भी पढ़ें: हादसा: वरुण धवन-सारा अली खान की फिल्म ‘कुली नंबर 1’ के सेट पर लगी भीषण आग

फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले निर्माताओं ने 125 करोड़ रुपये का बीमा कराया था जिसके तहत इस नुकसान की भरपाई की जाने की बात कही जा रही है. गोरेगांव में फिल्मिस्तान स्टूडियो (Filmistaan Studio, Goregaon) के सेट पर 11 सितंबर को आग लग गई थी.

डेविड धवन (David Dhawan) के निर्देशन में बन रही यह फिल्म साल 1995 में आई गोविंदा (Govinda) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) की हिट फिल्म 'कुली नंबर' की रीमेक है.