भतीजी संग मस्ती करते दिखाई दिए वरुण धवन तो वीडियो देख बॉलीवुड सितारों का आया दिल
वरुण धवन (Image Credit: Instagram)

वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म कलंक (Kalank) भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल ना दिखा पाई हो लेकिन वरुण एक बाद एक कई फिल्में कर रहे हैं. हाल ही में स्ट्रीट डांसर 3डी (Street Dancer 3D) की शूटिंग खत्म करने के बाद वरुण इन दिनों अपने पिता डेविड धवन (David Dhawan) के साथ कूली नंबर 1 (Coolie No 1) की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस बीच काम से वक्त निकालकर वरुण मस्ती के पल बिताते दिखाई दिए. दरअसल वरुण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भतीजी के साथ मस्ती करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसे देखकर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) से लेकर सोनम कपूर (Sonam Kapoor) तक भी खुद कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए.

दरअसल वरुण धवन इस वीडियो में अपने भाई रोहित की बेटी को कंधे पर बिठाए हुए डांस कर रहे हैं. जिसे उनकी भतीजी भी काफी एन्जॉय कर रही हैं. इस वीडियो को देख अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम कपूर, आयुष्मान खुराना, शिल्पा शेट्टी, नरगिस फकरी और सोफी चौधरी जैसे कई सेलेब्स अपना प्यार दिखाते दिखाई दिए.

 

View this post on Instagram

 

💙🐣🍼 Manager-u have a free day Varun let’s finish the meeting? Varun- I’m very busy ishita. LOML- love of my life.

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

आपको बता दे कि अर्जुन ने इस वीडियो को देखने के बाद वरुण को चाचा नंबर लिखा. जिसपर रिप्लाई करते हुए वरुण ने कहा कि “अर्जुन प्लीज कुछ ना लिखा. रोहित ने मुझे एक लंबे समय के बाद कुछ पोस्ट करने के लिए इजाजत दी है.”

आपको बता दे कि पिछले कुछ समय से वरुण धवन और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के शादी की खबरें काफी चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों अगले साल तक शादी के बंधन में बंध सकते हैं. दोनों डेस्टिनेशन वेडिंग की प्लानिंग कर रहे हैं.