टीवी के सितारों ने 'किन्नर बहू' के संगीत में जमकर किया डांस, देखें VIDEO
'किन्नर बहू' के संगीत में टीवी स्टार्स ने जमकर किया डांस (Photo Credits : Instagram)

अभिनेत्री रुबीना दिलैक 21 जून को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. रुबीना अपने बॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला के साथ शादी कर रही हैं. इन दोनों की शादी आज हिमाचल प्रदेश के शि‍मला शहर में होगी. शादी से पहले अभिनव और रुबीना के संगीत सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इन वीडियोज में इन दोनों को डांस करते हुए देखा जा सकता है. साथ ही टीवी की दुनिया के और भी कई सितारें इनके संगीत में नाचते हुए और मस्ती करते हुए दिख रहे हैं.

एक वीडियो में फिल्म 'भूमि' के अभिनेता शरद केलकर को अपनी पत्नी कीर्ति गायकवाड़ के साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है. ढोल की धुन पर शरद ने जमकर ठुमके लगाए.

दूसरे वीडियो में आप अभिनेता हुसैन को भी स्टेज पर परफॉर्म करते हुए देख सकते हैं.

संगीत के फंक्शन से रुबीना और अभिनव की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं.

अभिनव और रुबीना की शादी के कार्ड ने 'गो ग्रीन' थीम की वजह से भी बीते दिनों काफी सुर्खियां बटोरी थी. अपने वेडिंग कार्ड के साथ इन दोनों ने मेहमानों को एक पौधा भी दिया था. यहां तक कि जानवरों के प्रति अपने प्रेम की वजह से अभिनव अपनी बारात में भी घोड़े पर बैठकर नहीं आएंगे.