बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी को किया गया होम क्वारनटीन, सोसाइटी में मिला कोरोना मरीज
देवोलीना भट्टाचार्जी (Photo Credits: Instagram)

कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर अभी खत्म होता दिखाई नहीं दे रहा है. इसके आंकड़ों में आए दिन बढ़ोतरी देखी जा रही है. जबकि सरकार ने पूरे देश में 17 मई तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. ऐसे में अब बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) कंटेस्टेंट रही एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) की सोसाइटी में भी कोरोना ने कदम रख दिया है. आजतक की जानकरी के मुताबिक मुंबई के गोरेगांव इलाके में रहने वाली देवोलिना की सोसाइटी में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है. दरअसल जिस शख्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है उसके घर कम करने वाला शख्स देवोलिना के घर पर भी काम करता था. ऐसे में देवोलिना को भी होम क्वारनटीन कर दिया गया है. उनके हाथ पर इसका एक स्टैम्प भी लगाया गया है.

आज तक से बातचीत में देवोलिना ने बताया कि  मुझे 14 दिन तक के लिए होम क्वारनटीन में रहने को कहा गया है. मेरे लिए मुश्किल की बात ये है मैं अकेली हूं. जबकि मां और भाई असम में हैं जो लॉकडाउन से पहले वहां गए हुए थे. ऐसे में मैं घर पर ही रहूंगी और अगर 14 दिन में कोई लक्षण नजर आते हैं तो मैं टेस्ट करवाउंगी.

 

View this post on Instagram

 

🌸 . Earrings by @shopping_tweets . . . . #devoleenabhattacharjee #devoleena #attitudeofgratitude

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena) on

आपको बता दे कि बिग बॉस 13 सीजन के दौरान देवोलिना चोट लगने के चलते बीच शो से बाहर हो गई थी. ऐसे में अब वो घर पर अकेली हैं और सारा काम कर रही हैं. जो उनके लिए किसी परेशानी से कम नहीं है.