3 दशक बाद टीवी पर वापसी करने वाले रामानंद सागर के शो रामायण (Ramayan) ने टीवी ने आने के साथ ही एक बाद एक कई रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए थे. लेकिन अब इस शो ने अपने नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड जोड़ दिया है. एक ऐसा रिकॉर्ड जिसका सपना शायद हर कोई मेकर्स देखता होगा. दरअसल प्रसार भारती की माने तो 16 अप्रैल को टेलीकास्ट हुए रामायण के एपिसोड को 7.7 करोड़ लोगों ने एक बार में देखा है. जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन चुका है.
प्रसार भारती ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल के जरिये दी है. प्रसार भारती ने लिखा कि रामायण वर्ल्ड रिकॉर्ड-सबसे ज्यादा देखा जाने वाला एंटरटेनमेंट प्रोग्राम. जानकारी के अनुसार 16 अप्रैल को रात 9 बजे दूरदर्शन ने 77 मिलियन दर्शक जुड़े. जो अपने आप में एक बड़ा करिश्मा है. यह भी पढ़े: रामायण में सीता का रोल निभाने वाली दीपिका चिखलिया का शॉकिंग खुलासा, इस वजह से छोटे कपड़े और स्विमिंग कॉस्ट्यूम पहनकर नहीं की फिल्म
Ramayan World Record - Highest Viewed Entertainment Program Globally#IndiaFightsCorona#IndiaFightsBack pic.twitter.com/RdCDehgxBe
— Prasar Bharati (@prasarbharati) April 28, 2020
आपको बता दे कि कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में दूरदर्शन ने अपने कई पुराने टीवी शोज के दोबारा टेलीकास्ट किये हैं. लेकिन जैसा दबदबा रामायण का दिख रहा है वैसा किसी और का नहीं है. इस शो ने आने के साथ दूरदर्शन को टीआरपी के मामले में टॉप पहुंचा दिया है. ये शो पिछले कई हफ़्तों से टॉप पर बना हुआ है.
तो वहीं शो के मुख्य सितारें अरुण गोविल, दीपिका चिखालिया और सुनील लहरी भी रामायण की वापसी के बाद खबरों में आ गए हैं. उनसे जुड़ी छोटी से छोटी बातें फैंस को बेहद पसंद आ रही है.