रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने बताया- शो का ये सीन शूट करना था सबसे मुश्किल
अरुण गोविल( (Photo Credits: Twitter)

लॉकडाउन के कारण दूरदर्शन चैनल ने पौराणिक शो रामायण (Ramayan)और उत्तर रामायण (Uttar Ramayan) को दोबारा टेलीकास्ट किया था. आपको बता दें कि भारतीयों के इस पसंदीदा शो रामायण ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है.  दुनियाभर में सबसे अधिक देखा जाने वाला मनोरंजन धारावाहिक बन गया है. शनिवार को उत्तर रामायण का अंतिम एपिसोड टेलीकास्ट किया गया. इस शो के खत्म होने के बाद सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस ने #UttarRamayanFinale और #ThankYouRamayan ट्रेंड कराया. इसी बीच रामायण के राम यानी अरुण गोविल (Arun Govil) ने ट्विटर पर #AskArun के जरिए लोगों को उन से सवाल पूछने का मौका दिया.

इस चैट सेशन के दौरान फैंस ने अपने पसंदिता एक्टर से कई सारे सवाल पूछे और अरुण ने भी अपने फैंस के सभी सवालों का जवाब दिया. जब एक प्रशंसक ने अनिल गोविल से पुछा कि उन्हें अभिनय के तौर पर किस सीन को करने में सबसे ज्यादा कठिनाई का सामना करना पड़ा था. यूजर के सवाल पर अरुण ने कमेंट करते हुए लिखा, "जब महाराज दशरथ की मृत्यु हो जाती है और मुझे उसपर अपनी प्रतिक्रिया देनी होती है." यह भी पढ़े: रामायण के पुन: प्रसारण ने युवा पीढ़ी को इस महाकाव्य सीरियल को अनुभव करने का मौका दिया: जावडेकर

अरुण गोविल जिस सीन की बात कर रहे है, उस सीन में राम, लक्ष्मण और सीता वनवास में होते है. उसी दौरान उन्हें राजा दशरथ के मृत्यु की वार्ता मिलती है.यह सीन अरुण को सीरयल में सबसे ज्यादा कठिन लगा था.