International Yoga Day 2020: अभिनेता रजनीश दुग्गल ने बेटी के साथ मनाया योग दिवस
रजनीश दुग्गल (Photo Credits: Instagram)

अभिनेता रजनीश दुग्गल (Rajneesh Duggal) अपनी बेटी के साथ योगाभ्यास कर फादर्स डे का पालन कर रहे हैं और इसी के साथ उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर को भी चिन्हित किया. 21 जून को ही ये दोनों दिवस मनाए जा रहे हैं.

रजनीश ने अपनी कई तस्वीरों के साथ एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें उन्हें अपनी बेटी टिया के साथ योगाभ्यास करते हुए देखा जा सकता है. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर वह लिखते हैं, "तू मुझसे है और मैं तुझसे..फादर्स डे में एक प्यारी बेटी से बढ़कर बेहतर तोहफा और क्या हो सकता है, जो मुझे नियमित रूप से योग करने के लिए प्रेरित करती है..लव यू." यह भी पढ़े: International Yoga Day 2020: बिपासा बसु, मलाइका अरोड़ा सहित तमाम बॉलीवुड सितारों ने योगा डे के मौके पर दिया ये ख़ास संदेश

योगाभ्यास को लेकर रजनीश हमेशा से ही बेहद उत्साही रहे हैं और इसी के साथ तन व मन को समान रूप से प्रशिक्षित करने में भी उनका यकीन रहा है.  अभिनय की बात करें, तो वह फिलहाल दो फिल्मों और एक वेब शो पर काम कर रहे हैं.