
International Yoga Day 2025 Messages in Hindi: योग (Yoga) सेहतमंद जीवन की कुंजी है, इसलिए अक्सर कहा जाता है कि नियमित रुप से योग कीजिए और रोगों को खुद से कोसों दूर रखिए. भारत में योग की परंपरा सदियो पुरानी है और इसके अनगिनत फायदे हैं, इसलिए लोगों को योग का महत्व बताने और इससे होने वाले बेमिसाल फायदों से अवगत कराने के मकसद से हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है, जिसे इंटरनेशनल योगा डे (International Yoga Day) भी कहते हैं. बता दें कि योग दिवस को मनाने की पहल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. दरअसल, पीएम मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग का जिक्र करते हुए इस दिवस को मनाए जाने की पहल की थी. इसके बाद 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की घोषणा की और फिर 21 जून 2015 को पहली बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, तब से यह सिलसिला बरकरार है.
इसमें कोई दो राय नहीं है कि योग को न सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बेहतर माना जाता है, बल्कि इससे मानसिक स्वास्थ्य को भी लाभ होता है. योग हर इंसान के लिए कितना ज्यादा फायदेमंद है, इसे बताने के लिए दुनिया भर में इस दिवस को मनाया जाता है. ऐसे में इस अवसर पर आप इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, स्लोगन, जीआईएफ ग्रीटिंग्स के जरिए दोस्तों-रिश्तेदारों को हैप्पी योगा डे कहकर बधाई दे सकते हैं.





गौरतलब है कि हमारे देश को दुनिया भर में योग गुरु के तौर पर भी जाना जाता है, क्योंकि यहां सदियों से योग करने की परंपरा चली आ रही है. 21 जून को योग दिवस मनाए जाने को लेकर ऐसा कहा जाता है कि साल के कुल 365 दिनों में से 21 जून का दिन साल का सबसे लंबा दिन होता है. इस खास दिन उत्तरी गोलार्ध पर सूरज की रोशनी सबसे ज्यादा पड़ती है और इस सूर्योदय जल्दी होता है, जबकि सूर्यास्त देर से होता है. ऐसे में लेकर ऐसा कहा जाता है कि इस दिन मिलने वाली सूर्य की ऊर्जा प्रकृति की सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.