International Yoga Day 2025 Greetings: इंटरनेशनल योगा डे की इन शानदार WhatsApp Status, GIF Wallpapers, HD Images के जरिए दें बधाई
इंटरनेशनल योगा डे 2025 (Photo Credits: File Image)

International Yoga Day 2025 Greetings: इसमें कोई दो राय नहीं है कि योग (Yoga) शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी है. नियमित तौर पर योग करने से शरीर रोगमुक्त होता है, साथ ही इससे तन को ताजगी और मन को शांति मिलती है. योग के महत्व और इससे होने वाले बेमिसाल फायदों से दुनिया भर के लोगों को रूबरू कराने के मकसद से हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस यानी इंटरनेशनल योगा डे (International Yoga Day) मनाया जाता है. दरअसल, संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद पहली बार 21 जून 2015 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था. इस दिन विश्व के लाखों लोगों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया था. पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भारत में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली के राजपथ पर हुआ था, जिसमें 35000 से अधिक लोग शामिल हुए थे. इस साल 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है.

भारत में सदियों से योग करने की परंपरा चली आ रही है और योग के मामले में भारत विश्व गुरु है, क्योंकि भारत ने ही योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है और योग के जरिए सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा दिया है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आप इन शानदार ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टेटस, जीआईएफ वॉलपेपर्स, एचडी इमेजेस के जरिए अपने प्रियजनों को बधाई दे सकते हैं.

1- ‎अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं

इंटरनेशनल योगा डे 2025 (Photo Credits: File Image)

2- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का हार्दिक बधाई

इंटरनेशनल योगा डे 2025 (Photo Credits: File Image)

3- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

इंटरनेशनल योगा डे 2025 (Photo Credits: File Image)

4- इंटरनेशनल योगा डे 2025

इंटरनेशनल योगा डे 2025 (Photo Credits: File Image)

5- हैप्पी इंटरनेशनल योगा डे

इंटरनेशनल योगा डे 2025 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दुनिया भर के लोग सामूहिक रूप से योगाभ्यास करते हैं, साथ ही इस दिन वैश्विक स्तर पर योग के अभ्यास को प्रोत्साहित किया जाता है. इस दिवस के इतिहास की बात करें तो 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था, जिसके बाद 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुए 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की घोषणा की. बता दें कि पीएम मोदी द्वारा योग दिवस मनाए जाने के इस प्रस्ताव को 177 देशों का समर्थन मिला था.