टीवी एक्टर राहुल दीक्षित सुसाइड मामले में नया मोड़, पिता ने एक्टर की लिव इन पार्टनर को ठहराया मौत का जिम्मेदार
राहुल दीक्षित (Photo Credits: Facebook)

Rahul Dixit Suicide case:  बुधवार को टेलीविजन एक्टर (Television actor) राहुल दीक्षित (Rahul Dixit) की आत्महत्या की खबर  मीडिया में आई. खबरों के अनुसार, बताया जा रहा था कि 28 वर्षीय राहुल दीक्षित ने अंधेरी के ओशिवारा (Oshiwara) स्थित अपने फ्लैट में आत्महत्या (Suicide) कर ली. अब इस घटना के एक दिन बाद राहुल दीक्षित के पिता महेश दीक्षित (Mahesh Dixit) सामने आए हैं और उनके बयान ने इस मामले को नया मोड़ दे दिया है. जवान बेटे के मौत से दुखी महेश दीक्षित ने अपने बेटे की मौत के लिए उसकी लिव इन पार्टनर (live in partner) रुपाली कश्यप (rupali Kashyap) को जिम्मेदार ठहराया है.

दरअसल, 30 तारीख को राहुल और रुपाली अपने घर पर कुछ लोगों की मेहमान नवाजी कर रहे थे, जिसके बाद रुपाली सोने चली गई और राहुल भी अपने बेडरूम में चला गया. सुबह करीब 3.30- 4 बजे के दौरान राहुल ने एक बेडशीट की मदद से फांसी लगा ली. इस मामले में रुपाली का कहना है कि जब वो सुबह पांच बजे उठी, तब उसने राहुल के शरीर को पंखे से लटकते हुए देखा. जिसके बाद फौरन उसे कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हालांकि राहुल के पिता अपने बेटे के मौत के लिए उसकी लिव इन पार्टनर रुपाली को ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. बेटे की मौत से दुखी इस पिता ने फेसबुक पर अपना दर्द कुछ इस तरह से बयां किया है.

मिड डे में छपी खबर के अनुसार, इस मामले में ओशिवारा पुलिस ने यह संदेह जताया है कि कुछ व्यक्तिगत कारणों से राहुल ने आत्महत्या की होगी. बताया जाता है कि राहुल तीन महीने पहले ही मुंबई आया था. वो जयपुर का रहने वाला है और उसने पिछले साल नवंबर महीने में ही रुपाली से शादी की थी. रिपोर्ट के अनुसार, वो शराब पीने का आदी था, जिसके चलते आए दिन दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था. यह भी पढ़ें: टीवी एक्टर राहुल दीक्षित ने की आत्महत्या, परिजनों में शोक की लहर

मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, दो बेडरुम वाले फ्लैट में राहुल और उसकी पत्नी समेत पांच लोग मौजूद थे. इस घटना के बाद सभी के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. पुलिस का कहना है कि राहुल के बेडरूम से दो पेज का एक नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है कि उसके शराब पीने की लत से प्रियजन प्रभावित हो रहे हैं. कहा जा रहा है कि पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों संभावनाओं की तर्ज पर मामले की जांच कर रही है.

गौरतलब है कि पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट (Accidental Death Report) (ADR) दर्ज कर लिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस के एक अधिकारी ने मिरर से कहा है कि घर में मौजूद लोगों से घटनाक्रम और मौत के पीछे के कारण को जानने के लिए पूछताछ की जाएगी, क्योंकि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.