Ravish Desai and Mugdha Chaphekar Announce Separation: मशहूर टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' से घर-घर में पहचान बनाने वाली अभिनेत्री मुग्धा चापेकर और अभिनेता रविश देसाई ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर बड़ा फैसला लिया है. इस कपल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर 9 साल की शादी के बाद अलग होने की जानकारी दी है. दोनों ने इस बात का खुलासा किया कि वे पिछले एक साल से साथ नहीं रह रहे थे और अब आपसी सहमति से अपने रिश्ते को खत्म करने का निर्णय लिया है.
रविश और मुग्धा की मुलाकात एक टीवी शो के सेट पर हुई थी, जहां से दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी. साल 2015 में दोनों ने शादी की थी और इंडस्ट्री के सबसे प्यारे कपल्स में शुमार थे.
मुग्धा चापेकर और रविश देसाई हुए अलग:
View this post on Instagram
फैंस के लिए यह खबर वाकई चौंकाने वाली है. सोशल मीडिया पर यूजर्स इस कपल के अलग होने पर दुख और हैरानी जाहिर कर रहे हैं. कुछ लोगों ने तो इसे 'डिवोर्स सीजन' का नाम भी दे दिया है. बहरहाल, दोनों कलाकारों ने अपने करियर में खास पहचान बनाई है और उम्मीद की जाती है कि आगे भी वे प्रोफेशनल तौर पर बेहतरीन काम करते रहेंगे.











QuickLY