Bigg Boss 14: सलमान खान के विवादित शो में होने जा रही है राधे मां की एंट्री?

रिपोर्ट के मुताबिक इस बार विवादों में रहने वाली राधे मां को एंट्री मिल सकती है. दरअसल राधे मां को पिछले कई बार से शो इनवाईट किया जा रहा है. लेकिन उन्होंने सीजन 14 के लिए हामी भर दी है.

Bigg Boss 14: सलमान खान के विवादित शो में होने जा रही है राधे मां की एंट्री?
सलमान खान और राधे मां (Photo Credits: Instagram)

सलमान खान (Salman Khan) के विवादित शो बिग बॉस (Bigg Boss 14) के नए सीजन को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. बिग बॉस का पिछला सीजन काफी धमाकेदार रहा था. सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज के बीच की जंग ने शो को गजब की पॉपुलारिटी बटोरी थी. ऐसे में मेकर्स इसके सीजन 14 को और भी धमाकेदार बनाना चाहते हैं. जिसके लिए इस बार शो में कई ऐसे नाम आ सकते हैं जो शो की टीआरपी को जबरदस्त उंचाई पर ले जा सकते हैं. ऐसे में खबर आ रही है कि इस बार के शो में राधे मां (Radhe Maa) की एंट्री हो सकती हैं. टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार विवादों में रहने वाली राधे मां को एंट्री मिल सकती है. दरअसल राधे मां को पिछले कई बार से शो इनवाईट किया जा रहा है. लेकिन उन्होंने सीजन 14 के लिए हामी भर दी है.

राधे मां का असली नाम है सुखविंदर कौर. वो खुद को देवी को देवी अवतार बताती है. उन पर कई तरह के आरोप लगते रहे हैं. फिर चाहे दहेज़ उत्पीड़न का मामला हो या ब्लैकमेलिंग का. राधे मां कई बार विवादों में रह चुकी हैं. ऐसे में शो में आने से उनके बारे में लोगों को जानने का काफी मौक्सा मिल सकता है.

इस बार के सीजन में अब तक निशांत मल्कानी, पर्ल वी पुरी, जैस्मिन भसीन, निया शर्मा, शिरीन मिर्जा, सुगंधा मिश्रा, मानसी श्रीवास्तव, शांतिप्रिया, साक्षी चोपड़ा, पवित्रा पूनिया और निखिल चिनप्पा जैसे कई सेलेब्स के शामिल होने की खबर आ चुकी है.


संबंधित खबरें

Salman Khan Mother’s Day Post: सलमान खान ने मदर्स डे पर साझा की प्यारी तस्वीर, लिखा इमोशनल कैप्शन (View Pic)

Mother's Day 2025: मदर्स डे पर सलमान ने शेयर की मां सलमा और हेलन के साथ फोटो, फैंस बोले- 'आप मुस्कुराते हुए अच्छे लगते हैं'

India and Pakistan Tension: युद्धविराम पर पोस्ट करने के बाद डिलीट करने और 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चुप्पी को लेकर ट्रोल हुए सलमान खान

Salman Khan Shirtless Pics: स्विमिंग पूल में शर्टलेस अवतार में दिखे सलमान खान, 'अंदाज़ अपना अपना' स्टाइल में फैंस को कहा- Eello ji sanam hum aa gaye

\