Bigg Boss 14: सलमान खान के विवादित शो में होने जा रही है राधे मां की एंट्री?

रिपोर्ट के मुताबिक इस बार विवादों में रहने वाली राधे मां को एंट्री मिल सकती है. दरअसल राधे मां को पिछले कई बार से शो इनवाईट किया जा रहा है. लेकिन उन्होंने सीजन 14 के लिए हामी भर दी है.

सलमान खान और राधे मां (Photo Credits: Instagram)

सलमान खान (Salman Khan) के विवादित शो बिग बॉस (Bigg Boss 14) के नए सीजन को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. बिग बॉस का पिछला सीजन काफी धमाकेदार रहा था. सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज के बीच की जंग ने शो को गजब की पॉपुलारिटी बटोरी थी. ऐसे में मेकर्स इसके सीजन 14 को और भी धमाकेदार बनाना चाहते हैं. जिसके लिए इस बार शो में कई ऐसे नाम आ सकते हैं जो शो की टीआरपी को जबरदस्त उंचाई पर ले जा सकते हैं. ऐसे में खबर आ रही है कि इस बार के शो में राधे मां (Radhe Maa) की एंट्री हो सकती हैं. टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार विवादों में रहने वाली राधे मां को एंट्री मिल सकती है. दरअसल राधे मां को पिछले कई बार से शो इनवाईट किया जा रहा है. लेकिन उन्होंने सीजन 14 के लिए हामी भर दी है.

राधे मां का असली नाम है सुखविंदर कौर. वो खुद को देवी को देवी अवतार बताती है. उन पर कई तरह के आरोप लगते रहे हैं. फिर चाहे दहेज़ उत्पीड़न का मामला हो या ब्लैकमेलिंग का. राधे मां कई बार विवादों में रह चुकी हैं. ऐसे में शो में आने से उनके बारे में लोगों को जानने का काफी मौक्सा मिल सकता है.

इस बार के सीजन में अब तक निशांत मल्कानी, पर्ल वी पुरी, जैस्मिन भसीन, निया शर्मा, शिरीन मिर्जा, सुगंधा मिश्रा, मानसी श्रीवास्तव, शांतिप्रिया, साक्षी चोपड़ा, पवित्रा पूनिया और निखिल चिनप्पा जैसे कई सेलेब्स के शामिल होने की खबर आ चुकी है.

Share Now

\