मुंबई: मी टू #Metoo अभियान के तहत एक के बाद एक मामला सामने आ रहा है. ताजा मामला टीवी रियलिटी शो डांस इंडिया डांस सीजन 1 के विजेता और कोरियोग्राफर सलमान युसूफ खान (Salman Yusuf Khan) को लेकर आया है. मुंबई में रहने वाली एक मॉडल (Model) ने सलमान के खिलाफ छेड़खानी के तहत आरोप लगाते हुए ओशिवरा पुलिस स्टेशन (Oshiwara Police Station) में मामला दर्ज करवाई है. मॉडल के शिकायत के बाद पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता एक मॉडल और डांसर है. मामला अगस्त 2018 का है. उनसे अपनी शिकायत में सलमान खान पर आरोप लगाया है कि 'डांस इंडिया डांस' फेम सलमान खान ने उसे एक इवेंट में परफॉर्म करने के नाम पर ओशिवारा के कैफेटेरिया में बुलाया था. उन्होंने उसे बताया कि उसे दुबई के बॉलीवुड पार्क में परफॉर्म करना है, इस शो में कई और डांसर भी उसके साथ जा रहे हैं. उनके बीच जब बातचीत खत्म हो गई तो सलमान ने उसे घर छोड़ने की बात कही और अपनी कार में बैठा लिया. इसके बाद कार में सलमान ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. इसके बाद पीड़िता ने किसी तरह कार रुकवाई और सलमान के चुंगल से आजाद हुई. यह भी पढ़े: #MeToo: राजकुमार हिरानी मामले पर बोलीं विंता नंदा, ट्विट करके कुछ इस तरह दिया जवाब
महिला ने सलमान खान पर यह भी आरोप लगाया है कि उनके इन हरकतों को देखते हुए जब उसने उनके साथ दुबई जाने को लेकर मना कर दिया तो उन्होंने उसको धमकाते हुए उसका पासपोर्ट छीन लिया. जिसके बाद मजबूरी में उसे पहले दुबई फिर बहरीन जा कर परफॉर्म करना पड़ा. मॉडल ने आरोप लगाया है कि वहां भी उन्होंने और उनके कजिन भाई दोनों लोग उसके साथ कार के सफ़र करने के दौरान छेड़खानी करने की कोशिश की. यह भी पढ़े: #MeToo: साजिद खान को बड़ा झटका, IFTDA ने निर्देशक के खिलाफ उठाया ये सख्त कदम
बता दें कि ओशिवारा पुलिस ने सलमान युसूफ खान के साथ- उनके कजिन भाई के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. ऐसा कहा जा रहा है इस मामले में पुलिस दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए जल्द ही पुलिस स्टेशन बुला सकती है. वहीं महिला द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने में देरी पर सवाल किये जाने पर मॉडल ने बताया की सलमान ने उसे जिस तरह धमकाया था उसके चलते वह डर गई थी. जिसके चलते वह शिकायत दर्ज करवाने को लेकर हिम्मत नहीं जुटा पा रही थी. किसी के द्वारा उसे हिम्मत मिलने के बाद उसने पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया.