सपना चौधरी के गाने पर बिग बॉस के इस विजेता ने जमकर लगाए ठुमके, देखें VIDEO
मनवीर गुर्जर (Photo Credits : Instagram)

सपना चौधरी का गाना 'तेरी आख्या का यो काजल' इन दिनों सबकी जुबान पर चढ़ा हुआ है. हाल ही में इस गाने पर डांस करते हुए सपना चौधरी का एक वीडियो काफी वायरल भी हुआ था. अब 'बिग बॉस-10' के विजेता मनवीर गुर्जर भी इस हिट नंबर पर नाचते हुए नजर आए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे एक फैन पेज ने शेयर किया है. दरअसल, यह वीडियो मनवीर की बर्थडे पार्टी का है. उनकी गर्लफ्रेंड काम्या पंजाबी ने उनके जन्मदिन के मौके पर उनके लिए एक सरप्राइज पार्टी रखी थी. पार्टी में बहुत से टी.वी सेलेब्स शामिल हुए थे और सब ने एक साथ खूब मस्ती भी की.

मनवीर को सपना का बड़ा फैन बताया जाता है. इस वीडियो में वह उनके गाने पर देसी अंदाज में नाचते हुए नजर आ रहे हैं.

आपको बता दें कि मनवीर जल्द ही बॉलीवुड में अपने पहले कदम रखने जा रहे हैं. उनकी फिल्म 'आज की अयोध्या' की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा दास और संजय मिश्रा भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. हाल ही में मुंबई के एक स्टूडियो में फिल्म का मुहूर्त भी रखा गया था. मनवीर को सबसे पहले 'बिग बॉस' सीजन 10 में देखा गया था. इस रियलिटी शो में उन्होंने एक आम आदमी के रूप में हिस्सा लिया था पर दर्शकों का दिल जीतकर वह इस शो के विजेता बने. अब उनकी पॉपुलैरिटी किसी स्टार से कम नहीं है और लगभग पूरा देश उन्हें जानता है.