माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) इन दिनों डांस दीवाने 3 (Dance Deewane 3) में बतौर जज बनकर नजर आ रही हैं. हमेशा की तरह माधुरी के इस शो को काफी पसंद किया जा रहा है. डांस रियलिटी शो में अब गेस्ट बनकर बीते जमाने की 3 लेजेंडरी एक्ट्रेस पहुंची हैं. जिसके साथ माधुरी ने एक बाद एक कार 3 वीडियो शेयर किए हैं. माधुरी के इन वीडियोज पर दर्शक जमकर प्यार लुटा रहे हैं. दरअसल इस खास शो में इस बार वहीदा रहमान, हेलन और आशा पारेख बतौर चीफ गेस्ट बनकर पहुंची हैं. जिनके साथ माधुरी ने वीडियो शेयर किया है.
माधुरी दीक्षित ने सबसे पहले वहीदा रहमान के साथ पान खाएं सैया हमार गाने पर डांस किया दोनो की जुगलबंदी देखते बन रही थी. इस दौरन वहीदा जी हमेशा की तरह कमाल की खूबसूरत लग रही थी. यलो कलर की साड़ी में वहीदा जी का लुक देखते ही बन रहा था.
पान खाये सैंयाँ हमारो 🥰 pic.twitter.com/m3ci0rB3qN
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) March 23, 2021
जिसके बाद माधुरी ने हेलन के फेमस गाने मुंगड़ा गाने पर परफॉर्म किया इस दौरान भी दोनों बेहद ही कमाल के लग रहे थे.
मुंगडा 💃#DD3 @ColorsTV pic.twitter.com/tFCVF2dIOP
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) March 23, 2021
तो वहीं माधुरी ने आशा पारेख के फेमस गाने अच्छा तो हम चलते है पर वीडियो बनाया. इसमें भो दोनों को साथ देखना किसी ट्रीट आए काम नही है.
अच्छा तो हम चलते हैं 😘🚶🏻♀️#DD3 @ColorsTV pic.twitter.com/a4oPKO2vXf
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) March 23, 2021
आपको बता दे कि माधुरी इस शो के पहले सीजन से इसके साथ जुड़ी हैं. उन्हें ये शो बेहद पसंद हैं. माधुरी के मुताबिक शो में आने वाले कंटेस्टेंट सचमुच काफी कमाल के हैं.