कुशल पंजाबी ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस को मिला सुसाइड नोट
कुशल पंजाबी (Image Credit: Instagram)

टीवी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर कुशल पंजाबी (Kushal Punjabi) अब इस दुनिया में नहीं रहे. खबर है कि कुशल ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. कुशल के सुसाइड करने के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक कुशल पंजाबी ने कल रात अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. कुशल के खास दोस्त करणवीर बोहरा और चेतन हंसराज ने स्पॉटबॉय से सुसाइड की खबर को कन्फर्म किया है. इसके साथ ही चेतन ने बताया कि कुशल का अंतिम संस्कार आज दोपहर तक किया जाएगा.

इसके साथ ही ANI ने जानकारी दी है कि पुलिस को कुशल पंजाबी के पली हिल में मौजूद घर से सुसाइड नोट मिला है और पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है.

आपको बता दे कि आज सुबह करणवीर बोहरा ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी कि बॉलीवुड और टीवी में के शानदार एक्टर कुशल पंजाबी ने रहे. करणवीर के इस पोस्ट के बाद टीवी इंडस्ट्री में मानों तूफान सा आ गया. रवि दुबे, श्वेता तिवारी, करण पटेल और हितेन तेजवानी जैसे तमाम सितारों ने इस एक्टर के मौत की खबर पर हैरानगी जाहिर की.

कुशल पंजाबी ने टीवी से लेकर बॉलीवुड में काफी काम किया है. उन्होंने अजय देवगन, सलमान खान, ऋतिक रोशन और जॉन अब्राहम जैसे बड़े सितारों की फिल्मों में काम किया है. कुशल ने CID, कभी हां कभी ना, कसम से, राजा की आएगी बारात, रास्ता डॉट कॉम जैसे कई टीवी शो में काम किया. जबकि लक्ष्य, काल और सलाम ए इश्क और दन दना दन गोल जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं.