Krushna Abhishek को नए शो की बधाई दे रहे Kapil Sharma कर बैठे ये गलती, फैंस ने कमेंट बॉक्स में जमकर की खिंचाई
कृष्णा अभिषेक और कपिल शर्मा (Photo Credits: Instagram)

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने कॉमेडी शो से दर्शकों को अक्सर लोटपोट करते हुए नजर आते हैं. कपिल सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रीय रहते हैं जहां वो अक्सर शूटिंग सेट से कई सारे मजेदार फोटोज और वीडियो भी फैंस के बीच पोस्ट करते नजर आते हैं. आज कपिल ने अपने को-एक्टर कृष्णा अभिषेक को उनके नए शो के लिए बधाई देते हुए एक पोस्ट शेयर किया. अपने इस पोस्ट में कपिल जाने-अनजाने में एक गलती कर बैठे जिसके बाद फैंस न उनकी चुटकी लेते हुए उनकी गलती के बारे में उन्हें बताया.

कपिल ने कृष्णा को उनके नए शो 'Omg! ये मेरा इंडिया' के लिए बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, "बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं मेरे भाई कृष्णा अभिषेक को उनके नए शो के लिए जो शुरू हो रहा है 29 मार्च, सोमवार रात 8 बजे से सिर्फ हिस्ट्री टीवी 18 पर."

कपिल शर्मा का इंस्टाग्राम पोस्ट (Photo Credits: Instagram)

ये भी पढ़ें: व्हीलचेयर पर स्पॉट हुए Kapil Sharma, फोटो क्लिक कर रहें फोटोग्राफर्स को कहे आपतिजनक शब्द

अपने इस पोस्ट में कपिल ने New शो की जगह Mew शो लिखा जिसे पढ़ने के बाद फैंस ने कमेंट करते हुए उन्हें न्यू की सही स्पेलिंग बताई. वहीं कई लोगों ने इसपर लाफिंग इमोजी पोस्ट करते हुए उनकी खिल्ली भी उड़ाई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

हालांकि कपिल ने भी अपनी इस गलती का एहसास होने के बाद अपने इस पोस्ट में सुधार कर दिया. कपिल इन दिनों अपने टीवी शो 'द कपिल शर्मा शो' पर नजर आ रहे हैं जहां वो अपनी टीम के साथ मिलकर फैंस को जमकर हंसाते नजर आते हैं.